Catla Fish Farming: आजकल अलग-अलग प्रकार की खेती कर किसान भाई तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी मछली के बारे में बताएंगे जिसे पालकर आप तगड़ा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि मछली पालन एक ऐसा व्यवसाय है जो कम निवेश में ही अच्छी कमाई दे सकता है. यदि आप मछली पालन का कार्य प्रारम्भ करना चाहते हैं, तो आपके लिए कतला मछली एक अच्छा विकल्प हो सकता है.


देश में बड़ी मात्रा में मिलने वाली कतला मछली मीठे पानी में रहने वाली मछली है. ये खाने में काफी स्वादिष्ट होती है साथ ही इसकी ग्रोथ भी जल्दी होती है. इसलिए इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा रहती है. कतला मछली पालन के लिए आपको किसी बड़े तालाब या पोंड की जरूरत नहीं होती है. अगर आप इस मछली को पलाना चाहते हैं तो आप इसे छोटे से टैंक या फिर गड्ढे में भी पाल सकते हैं. जबकि आप बड़े पैमाने पर कतला मछली पालन करना चाहते हैं, तो आपको एक बड़ा तालाब या पोंड बना सकते हैं.


मछली पालन के लिए बीज आप किसी भी मछली पालन केंद्र से खरीद कर ला सकते हैं. मछली के बीज खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि बीज अच्छा और ताजा हो. मछली के लिए खाना आप बाजार से खरीद सकते हैं. मछली पालन के लिए पानी साफ व ताजा होना जरूरी है. पानी के अंदर ऑक्सीजन की मात्रा भी पर्याप्त रहनी चाहिए. ये मछली करीब 6 से 8 महीने में तैयार हो जाती है. जिसके बाद आप इसे बेच सकते हैं. आप कतला मछली पालन से बढ़िया मुनाफा हासिल कर सकते हैं.


ये हैं आवश्यक चीजें



  • मछली के बीज

  • खाना

  • पानी

  • ऑक्सीजन

  • तालाब या पोंड


क्या हैं लाभ



  • कम निवेश में अच्छी कमाई

  • जल्दी बढ़ती मछली

  • मार्केट में अच्छी मांग


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


यह भी पढ़ें- ​​इस बार COP 28 में इन क्षेत्रों पर होगा फोकस, जानें कब से शुरू होगी बैठक और कौन करेगा अध्यक्षता?