ये आजवाइन का पौधा नहीं है, सबकी तरह आपने भी पहचानने में कर दी गलती
आजवाइ का पौधा इस पौधे से बिल्कुल अलग होता है. असली आजवाइन के पौधे की पत्तियां बिल्कुल छोटी छोटी होती हैं. ये पौधे जब बड़े हो जाते हैं तह इनमें फूल लगते हैं और फिर इनमें अजवाइन लगते हैं.
पिछले तीन चार सालों से एक पौधा हर घर में नजर आ रहा है. लोग इसे आजवाइन का पौधा समझ कर अपने गमले में लगा रहे हैं. आपके भी घर में ये पौधा जरूर होगा, लेकिन आपको हम बता दें ये आजवाइन का पौधा नहीं है. इसे मैक्सिकन मिंट कहा जाता है. इस पौधे के पत्तों की खुशबू बिल्कुल अजवाइन की तरह होती है, लेकिन ये किसी भी प्रकार से आजवाइन नहीं है और ना हीं इसमें कभी भी आजवाइन लगेंगे. आपको बता दें इस पौधे में आजवाइ के कोई गुण नहीं होते हैं, इसलिए आज के बाद से आप इसे आजवाइ समझने की गलती बिल्कुल ना करें.
कैसा होता है आजवाइन का पौधा
आजवाइ का पौधा इस पौधे से बिल्कुल अलग होता है. असली आजवाइन के पौधे की पत्तियां बिल्कुल छोटी छोटी होती हैं. ये पौधे जब बड़े हो जाते हैं तह इनमें फूल लगते हैं और फिर इनमें अजवाइन लगते हैं. इसे सुखाकर ही आजवाइन तैयार की जाती है. जबकि मैक्सिकन मिंट को आप पूरी जिंदगी लगा कर रखिए...ना तो कभी उसमें फूल आएगा और ना ही उसमें कभी आजवाइन का फल लगेगा. आज आप गूगल पर आजवाइ डालिए हर जगह मैक्सिकन मिंट की ही फोटो आएगी. आपको इस फेक नॉलेज से बचना है. अगर आपके किसी जानकार के घर में ये पौधा है तो उसे ये न्यूज आर्टिकल जरूर भेजें क्योंकि इस पौधे को लेकर हमें जागरुक होना होगा. इस वीडियो में आप असली आजवाइन का पौधा और उसे उगाने का पूरा प्रोसेस देख सकते हैं.
मैक्सिकन मिंट क्या होती है?
मैक्सिकन मिंट एक प्रकार का पौधा है जो मैक्सिको में होता है. ये ज्यादातर रेगिस्तान वाले इलाकों में पाया जाता है. ये पुदीने की ही एक प्रजाति है, लेकिन भारतीय पुदीने से यह बिल्कुल अलग है. अगर आपके घर में ये पौधा है तो इसके ज्यादा कुछ नुकसान नहीं है. बस आप इसका इस्तेमाल आजवाइन समझ कर ना करें. क्योंकि ये आजवाइन कहीं से भी नहीं है.
ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे महंगा चावल, एक किलो की कीमत में आ जाएगा सोना