Farming Technology: जैविक खेती करने वाले किसानों का मसीहा है ये पोर्टल, फोन पर भी खरीद-बेच सकेंगे जैविक उत्पाद
Jaivik Kheti Mobile App:इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से जैविक खेती करने वाले किसानों, खरीददारों और किसानों के समूहों के साथ-साथ प्रोसेसिंग करने वाले लोगों को भी जोड़ा गया है.
![Farming Technology: जैविक खेती करने वाले किसानों का मसीहा है ये पोर्टल, फोन पर भी खरीद-बेच सकेंगे जैविक उत्पाद this portal will help in buying organic products along with organic farming Farming Technology: जैविक खेती करने वाले किसानों का मसीहा है ये पोर्टल, फोन पर भी खरीद-बेच सकेंगे जैविक उत्पाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/d7ef9ab1e7d70847ee878c31e5fb14941657639271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Digital Plateform for Organic Farming: भारत में रसायन मुक्त जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये सरकार कई कदम उठा रही है. इनमें जैविक खेती मोबाइल एप और डिजिटल प्लेटफॉर्म भी शामिल है, जिससे जुड़कर किसान न सिर्फ जैविक खेती के गुर सीख सकते हैं, बल्कि विक्रेता इस प्लेटफॉर्म के जरिये जैविक उत्पाद भी खरीद सकते हैं.
यह प्लेटफॉर्म किसानों को जैविक खेती से जु़ड़ी जानकारियां, खेती की वीडियो, जैविक कृषि पद्धतियों के साथ-साथ जैविक खेती करके सफलता हासिल करने वाले किसानों की कहानियों से जोड़ता है.
जैविक खेती डिजिटल प्लेटफॉर्म
भारत सरकार द्वारा जैविक खेती मोबाइल एप और पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से अनाज, दाल, फल और सब्जियों के साथ-साथ जैविक विधि से उपजे अन्य कृषि उत्पादों को खरीद सकते हैं. इस पोर्टल पर जैविक उत्पादों की कीमत बेहद कम होती है और ऑर्डर करने पर ये उत्पाद सीधे घर पहुंचाये जाते हैं.
इसके अलावा, अलग-अलग फसलों की जैविक खेती से जुड़ी जानकारी और वीडियो भी इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. ये मोबाइल एप किसानों को सीधे खरीददारों से जोड़ता है. जो किसान रसायन मुक्त खेती से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें जैविक खेती मोबाइल एप और डिजिटल प्लेटफॉर्म का जरूर लाभ लेना चाहिये.
कैसे डाउनलोड़ करें जैविक खेती मोबाइल एप
जैविक खेती मोबाइल एप और वेबसाइट को इस्तेमाल करना बेहद आसान है.
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर जैविक खेती मोबाइल एप डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
आप चाहें तो इसके पोर्टल जैविक खेती पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इसमें किसानों, खरीददारों और किसानों के समूहों के साथ-साथ प्रोसेसिंग करने वाले लोगों को भी जोड़ा गया है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Digital Farming: अब फोन पर ही स्मार्ट खेती सीखेंगे किसान, पूसा कृषि एप पर मिलेगी Expert's Advice
Farming Technology: खेती-किसानी को सुविधाजनक बनाने के लिए डाउनलोड करें किसान सुविधा एप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)