इस राज्य सरकार ने 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की दी मंजूरी, इन किसानों को होगा फायदा
हरियाणा सरकार ने किसानों को 24 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद की मंजूरी दी है. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 24 फसलों की खरीद होगी.
हरियाणा सरकार ने किसानों को नए साल का तोहफा दिया है. सरकार ने किसानों से 24 फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने को मंजूरी दी है. इस कदम से किसानों को काफी फायदा होगा. वे अपनी फसलों को एमएसपी पर बेचकर मुनाफा कमा सकेंगे. यह अधिसूचना केवल 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर रजिस्टर्ड पात्र किसानों के लिए है. इसका उद्देश्य किसानों की उपज की उचित कीमत देना है.
राज्य के किसानों को सरकार ने किसानों से 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार अन्नदाता की 24 फसलें एमएसपी पर खरीदने की अधिसूचना भी जारी कर चुकी है. इस के साथ, हरियाणा सरकार किसान हित में एमएसपी पर 24 फसलें खरीदने वाला देश का पहला राज्य बना है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का अन्नदाता हित में यह एक और बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक कदम है. इससे किसानों को काफी फायदा होगा.
सीएमओ हरियाणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्यूटर पर किए गए पोस्ट में लिखा है कि किसान हित में एमएसपी पर 24 फसलें खरीदने वाला देश का पहला राज्य हरियाणा है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का अन्नदाता हित में यह एक और ऐतिहासिक कदम है.
ये फसलें शामिल
एमएसपी पर जिन फसलों की खरीद होगी. उसमें रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा, ग्रीष्मकालीन मूंग, धान, बाजरा, खरीफ मूंग, उड़द, अरहर, तिल, कपास, मूंगफली, गेहूं, सरसों, चना, मसूर, सूरजमुखी और गन्ना की फसलें शामिल हैं. इन फसलों को एमएसपी पर बेच कर किसान मुनाफा कमा सकेंगे.
सभी अधिसूचित फसलों की खरीद एमएसपी पर केवल ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रजिस्टर्ड पात्र किसानों से ही की जाएगी. इस अधिसूचना का उद्देश्य किसानों की उपज की उचित कीमत देना है. ताकि किसान खुशहाल रहे और देश की तरक्की हो.
यह भी पढ़ें- किसानों को सोलर पंप लगवाने पर राजस्थान सरकार दे रही 60 फीसदी की छूट