अगर आपके पास जगह है और आप उस जगह का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है. आप ऐसी जगह में पेड़ उगाकर अच्छे रुपये कमा सकते हैं. इसमें खर्चा भी ज्यादा नहीं होता है और कुछ साल बाद कमाई भी तगड़ी होती है. आइए जानते हैं वो कौनसा पेड़ है, जो आपको अमीर बना सकता है.
हम यूकलिप्टस के पेड़ की बात कर रहे हैं. भारत में इस पेड़ का नाम सफेदा, गम और नीलगिरी है. एक रिपोर्ट कहती है कि इस पेड़ का मूल ऑस्ट्रेलिया से है. ये इतनी जल्दी बढ़ते हैं कि कुछ सालों में मैच्योर पेड़ की तरह बन जाते हैं. इस पेड़ की लकड़ी भी बहुत फायदेमंद है. इसलिए इन पेड़ों की लकड़ियां बहुत महंगी होती हैं. इन पेड़ों को पैसे देने वाले पेड़ कहते हैं, और अगर आपने इन्हें लगा लिया, तो कोई आपको रोक नहीं सकता कि आप मालामाल हो जाएंगे.
ये है खास बात
यूकलिप्टस के कई लाभ हैं. ये मलेरिया से बचाता है. यूकलिप्टस के पेड़ों की देखभाल के लिए सिंचाई की आवश्यकता होती है. रिपोर्ट्स के अनुसार यूकलिप्टस के पेड़ अधिक पानी सोखते हैं. यदि इन्हें ऐसे स्थानों पर लगाया जाए जहां गंदा पानी काफी जमता है, तो पानी इकट्ठा नहीं होगा और मच्छर पानी पर नहीं पनपेंगे. यूकलिप्टस के पेड़ बहुत जमीन नहीं घेरते. ये सीधे बढ़ते हैं.
इसका पेड़ चार से पांच सालों में इतना बड़ा हो जाएगा कि इससे 400 किलो तक लकड़ी बिक सकती है. आप इस पेड़ को लगाने के कुछ सालों बाद ही काफी अमीर बन सकते हैं. सांस से जुड़ी परेशानी को दूर करने में भी इस पेड़ का तेल काम आता है. यदि आपके पास कम जमीन है और आप कम समय में पैसा कमाना चाहते हैं तो यूकलिप्टस का पेड़ आपके लिए एक अच्छा विकल्प है.
यह भी पढ़ें- तगड़ा मुनाफा पाने के लिए किसान भाई जनवरी में करें इन फसलों की खेती