सर्दियों के मौसम में रबी की फसल की खेती की जाती है. इस फसल के लिए आमतौर पर 15 से 25 डिग्री के बीच का तापमान अच्छा माना जाता है. इस समय जमीन में मौजूद नमी इन फसलों के लिए जरूरी है. आइए जानते हैं रबी फसल के लिए इस वक्त का मौसम कितना फायदेमंद और नुकसानदायक है.


सर्दियों की वजह से रबी की फसलों पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है. एक्सपर्ट्स के अनुसार गेहूं की फसल के लिए यह मौसम फायदेमंद साबित हो सकता है. इस मौसम में गेहूं के पौधे में भरपूर कल्ले बनते हैं. खेतों में बुवाई के लिए उपयुक्त समय है. इस मौसम में पौधों के विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व मौजूद होते हैं. यदि बारिश ज्यादा होती है, तो फसलों को नुकसान हो सकता है.अगर तापमान ज्यादा होता है, तो फसलों को सूखे का सामना करना पड़ सकता है.


बारिश का कितना असर?


एक्सपर्ट्स के अनुसार रबी की फसलों के लिए बारिश जरूरी है. इससे खेतों में नमी बनी रहती है, जो पौधों के विकास के लिए जरूरी है. बारिश के चलते मिट्टी में पोषक तत्व भी घुल जाते हैं, जो कि पौधों को प्राप्त होते हैं. यदि बारिश ज्यादा होती है, तो फसलों को नुकसान भी हो सकता है. ज्यादा बारिश से खेतों में जलभराव की समस्या हो सकती है, जिस कारण पौधों की जड़ें सड़ सकती हैं और फसल बर्बाद हो सकती है.


अगर तापमान ज्यादा होता है, तो फसलों को सूखे का सामना करना पड़ सकता है. ज्यादा तापमान से पौधों की बढ़ोतरी रुक सकती है और पैदावार में कमी देखने को मिल सकती है. रबी के मौसम में तापमान और नमी दोनों ठीक होने पर फसलों को फायदा होता है. लेकिन यदि बारिश ज्यादा होती है, तो फसलों को नुकसान हो सकता है. 


यह भी पढ़ें- ​अगर ज्यादा सर्दी से फसल हो जाए खराब तो क्या फसल बीमा से मिल जाएंगे पैसे?