12th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त की स्थिति करीब 1 से डेढ़ महीने लेट है. किसान परेशान है और किस्त के खाते में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि जो खबरें सामने आ रही है उसके मुताबिक 17 अक्टूबर को ही 12वीं किस्त को किसानों के खाते में जारी कर दिया जाएगा. किसानों के मन में एक सवाल यह भी चल रहा है कि कितने हजार रुपए सरकार इस किस्त पर खर्च करेगी. आइए हम इसी पर बात करते हैं.


25 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि जाएगी खातों में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को पूसा परिसर में कृषि-स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन की शुरुआत करेंगे. इसी मौके पर किसानों के लिए 12वीं किस्त भेज दी जाएगी. इस दिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत सभी स्टेट के किसानों के खाते में करीब 25 हजार करोड़ रुपये भेजा जाएगा. 


e KYC की वजह से आई दिक्कत
अधिकारियों का कहना है कि योजना में आ रही गड़बड़ियों को देखते हुए ईकेवाईसी अनिवार्य किया गया है. योजना के तहत उन लोगों ने भी लाभ ले लिया, जो योजना के मापदंडों पर खरे नहीं उतर रहे थे. किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ई केवाईसी करा सकते हैं. इकेवाईसी होने के बाद सरकारी स्तर से वेरिफिकेशन होगा. इसी के चलते किस्त में देरी हुई थी.


क्या है योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मकसद गरीब किसानों की आर्थिक मदद करना है. केंद्र सरकार की ओर से दिए फॉर्मेट पर किसान की आय, संपत्ति आदि का विवरण भरा जाता है. कृषि विभाग में किसान का बैंक खाते व अन्य जानकारी दी जाती है. वेरिफिकेशन कंप्लीट होने पर किसान के खाते में साल में तीन बार (4 महीने में एक बार) 2 हजार रुपये आते हैं. इस बार वेरिफिकेशन के कारण ही किस्त आने में थोड़ी देरी हुई है.



ये भी पढ़ें : 


Crop Ruined: इन डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेगा फसल बीमा, जानिए यहां


Crop Damage: उत्तर प्रदेश में यहां चूहों ने कुतर दी नहर, 5000 बीघा फसल डूबी