क्यों फिर से बढ़ने लगे टमाटर और प्याज के दाम, इस वजह से मंडियों में बिक रहा है महंगा
Tomato and Onion Price: एक बार फिर प्याज टमाटर सहित अन्य सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है.
महंगाई की मार पिछले कई दिनों से दुनियाभर के देशों में रहने वाले लोग झेल रहे हैं. भारत भी इसमें कहीं अछूता नहीं रहा है. देश में बढ़ती महंगाई का असर खाद्य पदार्थों पर भी पड़ता दिख रहा है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सब्जियों के दामों में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी हो रही है.
टमाटर की बात करें तो इसकी कीमत सालाना के आधार पर 50 प्रतिशत तक बढ़ी है. साथ ही ये रिटेल मार्किट में 30 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. उधर प्याज का भी हाल कुछ ऐसा ही है हालांकि प्याज की रिटेल कीमत में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. ये बढ़कर 30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गईं हैं. इतना ही नहीं कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया है कि आने वाले समय टमाटर, प्याज, आलू आदि की कीमतों में इजाफा होगा. पिछले वर्ष की बात करें तो टमाटर और आलू की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी. जुलाई 2023 में मानसून की स्थिति अच्छी न होने की वजह से टमाटर की कीमतों में 200 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली थी.
सरकार ने उठाए कड़े कदम
उस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर काफी ऊंचे दामों में बिका था. कहीं-कहीं तो इसकी कीमत 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक पहुंच गईं थीं. जिसके बाद सरकार ने मामले को लेकर गंभीर कदम उठाए और इसकी चैन ठीक कर इसके दामों को कंट्रोल किया था.
रुला रही है प्याज
वहीं, फिलहाल प्याज रिटेल बाजार में 30 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है. वहीं इसकी रिटेल कीमतों में पिछले तीन माह में 25 प्रतिशत की कमी देखी गई है. अक्टूबर 2023 में प्याज के दाम में 74 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई थी, जिसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी गई थी. इसके साथ ही सरकार की तरफ से 25 रुपये के रेट पर प्याज की बिक्री का भी फैसला किया गया था. केंद्र व महाराष्ट्र सरकार के प्रयासों से नासिक मंडी में 1000 रुपये/क्विंटल से नीचे आ गया है जो महीने के शुरुआत में 2000 रुपये/क्विंटल तक था.
यह भी पढ़ें- बारिश की वजह से खराब हो रही हैं ये फसलें, 10 रुपये किलो से भी कम हो गया रेट