Tomato Farming with Namdhari 4266 Variety: भारत में टमाटर को एक सदाबहार सब्जी के तौर पर जानते हैं, जिसकी खेती और खपत सालभर बनी रहती है. किसान भी नई खेती की तकनीकों के जरिये टमाटर (Advanced Farming of Tomato) उगाकर ज्यादा से ज्यादा उत्पादन लेने का प्रयास करते हैं. वैसे तो टमाटर की खेती (Tomato Cultivation) के जरिये किसान को सही आमदनी मिल जाती है, लेकिन इसकी उन्नत किस्मों की वैज्ञानिक खेती (Scientific Farming of Tomato) करने पर अच्छी पैदावार और बंपर मुनाफा कमा सकते हैं, इसलिये कृषि विशेषज्ञ टमाटर की नामधारी 4266 किस्म (Namdhari 4266 Tomato)  से खेती करने की सलाह देते हैं. ये किस्म बेहद कम समय में किसानों को तीन गुना अधिक उत्पादन देती है.


नामधारी 4266
नामधारी 4266  टमाटर की उन्नत किस्म है, जो रोपाई के 45 दिनों के अंदर पककर तैयार हो जाती है. टमाटर की इस किस्म से किसान 3 गुना अधिक उत्पादन ले सकते हैं. 





नामधानी 4266 किस्म की खेती में लागत
कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो टमाटर की इस उन्नत किस्म को पॉलीहाउस में लगाने पर 50,000 रुपये तक का संपूर्ण खर्च आता है. इसकी खेती के लिये नर्म और गर्म जलवायु बेहतर रहती है, लेकिन पॉलीहाउस में सितंबर से लेकर अक्टूबर के बीच इस किस्म के बीजों से नर्सरी में पौधे तैयार किये जाते हैं, जिसकी रोपाई के बाद दिसबंर से फरवरी के बीच टमाटर के रोगमुक्त फलों का बंपर उत्पादन मिल जाता है. 


कम समय में बंपर पैदावार
जाहिर है कि टमाटर की नामधारी 4266 किस्म (Bumper Tomato Production from Namdhari 4266) की खेती करते समय ज्यादा पानी खर्च नहीं होता. किसान चाहें तो टपक सिंचाई पद्धति (Drip Irrigation of Tomato Crop) का इस्तेमाल करके बूंद-बूंद पानी की सिंचाई के जरिये बेहतर उत्पादन ले सकते हैं. 



  • जहां टमाटर की साधारण किस्मों को उगाकर 400 से 600 क्विंटल तक उत्पादन मिलता है तो वहीं नामधारी 4266 किस्म बेहद कम लागत में 1200 से 1400 क्विंटल तक उत्पादन (Tomato Production) दे जाती है. 

  • एक तरफ साधारण टमाटर की किस्में सिर्फ 50 से 80 ग्राम वजनी होती हैं. वहीं नामधारी 4266 किस्म के टमाटरों का वजन 100 से 150 ग्राम होता है. 

  • इस किस्म के एक ही पौधे पर 50 से 60 और हर गुच्छे पर 4 से 5 टमाटर के फल मिल जाते हैं.  


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Crop Management: इस साल दलहन की खेती से चमकेगी किसानों की किस्मत, बस बुवाई से पहले जरूर कर लें ये उपाय


Green Pea Farming: ऑफ सीजन में भी मोटा मुनाफा देगी मटर की फसल, खेती के लिये अपनायें ये खास तरीका