(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमेरिका में इस रेट बिक रहा टमाटर, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश
Tomato Price: टमाटर हर घर में इस्तेमाल में आने वाली सब्जी है. भारत टमाटर की कीमतें फिलहाल पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है, आइए जानते हैं अमेरिका ये कितने रुपये किलो बिक रहा है.
Tomato Price in America: पिछले कई दिनों में महंगाई की मार से सब्जियों के दाम में काफी उछाल देखा गया है. महंगाई के चलते सस्ती दरों पर मिलने वाली सब्जियां टमाटर-प्याज भी काफी महंगे दामों में बिक रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है अमेरिका में भी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. आइए जानते हैं अमेरिका में टमाटर किस भाव बिक रहा है.
टमाटर एक ऐसी सब्जी जो ज्यादातर घरों में प्रयोग में आती है. इसे लोग सलाद के रूप में भी खाना पसंद करते हैं लेकिन बीते कई दिनों से टमाटर ने लोगों के किचन में स्वाद बढ़ाने वाले टमाटर ने उनके किचन का बजट गड़बड़ा दिया है. कुछ समय पहले भारत की बात की जाए तो टमाटर 20 -25 रुपये किलो मिल जाता था. लेकिन अगर छोटे शहरों की ही बात करें तो टमाटर का दाम 50 से लेकर 60 रुपये के बीच बना हुआ है.
अमेरिका में क्या है कीमत
वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका की बात करें तो यहां भी टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल अमेरिका में टमाटर $1.99 से लेकर $2.19 तक हैं. जो भारतीय मुद्रा में 165.61 रुपये से लेकर 182.25 रुपये तक है. ये पिछले वर्षों की तुलना में 10 फीसदी से ज्यादा है. टमाटर की कीमतें क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं. कैलिफोर्निया में टमाटर की कीमत प्रति पाउंड $1.89 है, जबकि फ्लोरिडा में, टमाटर की कीमत प्रति पाउंड $2.19 है. टमाटर की कीमतों में उछाल की वजह खेती में लागत बढ़ना है.
बढ़ा किचन खर्च
उधर, प्याज की कीमतों की बात करें तो दिल्ली एनसीआर के आसपास के इलाकों में इसकी कीमतें 60 से लेकर 70 रुपये प्रति किलो के बीच में बनी हुई हैं. सब्जियों के महंगे हो जाने से लोगों के किचन का खर्च काफी बढ़ता दिख रहा है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
यह भी पढ़ें- मानसून की वजह से कृषि ग्रोथ में आई काफी गिरावट, 4-5 साल में है सबसे ज्यादा गिरावट