Tomato Price: इस देश की सरकार ने सुनाया अजीब फरमान, एक व्यक्ति 2 टमाटर, 3 आलू ही खरीद पाएगा
आर्थिक रूप से संपन्न देश मंदी के दौर से गुजर रहा है. इसका बड़ा असर सब्जियों की बिक्री पर पड़ा है. बाजार में सब्जियों की कमी को देखते हुए यहां प्रति व्यक्ति सब्जी खरीद की लिमिट तय कर दी गई है.
Tomato Price In Britain: अनाज, सब्जी उत्पादन के मामले में भारत की स्थिति बेहद मजबूत है. भारत कई देशों को गेहंू, चावल और सब्जी एक्सपोर्ट करता है. लेकिन हर देश की स्थिति भारत जैसी नहीं है. पड़ोसी मुल्क खुद कंगाली से जूझ रहा है. यहां अनाज और अन्य सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. अन्य देशों के भी ऐसे ही हाल हैं. अब एक समृद्ध देश की इस मामले में बड़ी खराब तस्वीर आ रही है. यहां सब्जी किलों के भाव से नहीं, बल्कि संख्या मेें मिल रही है. इनकी संख्या भी बहुत अधिक नहीं है. ऐसे में स्थानीय पब्लिक बेहद परेशान हो गई है.
ब्रिटेन के सुपर मार्केटस में लिमिट तय
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के सबसे बड़े सुपरमार्केट एल्डि, मॉरिसन, अस्दा और टेस्को ने सब्जियों की खरीद की लिमिट ही तय कर दी है. किसी व्यक्ति को यदि इन मार्केटस में जाकर सब्जी खरीदनी है तो उन्हें तय लिमिट के भीतर सब्जी खरीदनी होगी. यदि कोई व्यक्ति तय लिमिट के बाहर सब्जी खरीदने की कोशिश करेगा तो उससे साफ मना कर दिया जाएगा.
2 टमाटर, 3 आलू ही लेने होंगे
सुपरमार्केट में लोग आलू, टमाटर, खीरा, प्याज, शिमला मिर्च, भिंड, मिर्च समेत अन्य सब्जी खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुपर मार्केट की ओर से अजीबोगरीब गाइडलाईन तय की गई हैं. मसलन, कोई कस्टमर इन मार्केट में पहुंचकर 2 से 3 टमाटर खरीद सकेगा. यदि आलू चाहिए तो वह भी 3 से 4 ही खरीद पाएंगे. यदि कोई व्यक्ति एक या दो किलो आलू, टमाटर या अन्य सब्जी की मांग करता है तो उसे साफ मना कर दिया जाएगा.
क्यों बने ऐसे हालात?
ब्रिटेन मेें ये हालात आर्थिक मंदी की वजह से बने हैं. सब्जियों की उपलब्धता प्रत्येक व्यक्ति हो. इसी को लेकर सुपर मार्केटस की ओर पूरे ब्रिटेन में खाने- पीने की चीजों की किल्लत हो गई है. लोग अधिक सब्जी खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए बाजार में सब्जी खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कारण सब्जियों के दाम बहुत तेजी से बढ़ गए हैं. बताया गया है कि ब्रिटेन देश में सब्जी की खपत पूरी करने के लिए 90 प्रतिशत हरी सब्जी दूसरे देशों से मंगाता है. यहां सर्दियों में हरी सब्जी का उत्पादन बेहद कम हो जाता है. वहीं, सुपर मार्केट कोशिश करती हैं कि देश में सब्जी की कमी न होने पाए. इसलिए स्टॉक रखना जरूरी होता है. सब्जी खरीद की लिमिट तय करने का ये भी एक बड़ा कारण है.