Kisan Drone: खेती का काम चुटकियों में निपटा देगें ये 4 टॉप ड्रोन, किसानों को मिल रही है 50% सब्सिडी
Subsidy Offer On Kisan Drone: भारत में ज्यादा से ज्यादा छोटे-बड़े किसान को ड्रोन तकनीक से जोड़ने और के लिये ट्रेनिंग और सब्सिडी प्रावधान भी रखा गया है.
Top Varieties of Kisan Drone in India: भारत के किसान सिर्फ खेत-खलिहानों तक सीमित न रहें, बल्कि कृषि तकनीकों (Farming Techniques) से भी जुड़े रहें, इसी उद्देश्य के साथ खेती में तकनीकों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है. खेती के लंबे-चौड़े कामों को चुटकियों में निपटाने वाली तकनीकों में किसान ड्रोन (Kisan Drone) भी शामिल है. भारत में ज्यादा से ज्यादा छोटे-बड़े किसान को ड्रोन तकनीक (Drone Technology) से जोड़ने और के लिये ट्रेनिंग (Training for Drone) और सब्सिडी (Subsidy on Drone)प्रावधान भी रखा गया है.
- इसमें अनुसूचित जाति-जनजाति, लघु और सीमांत, महिलाओं एवं पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को ड्रोन की खरीद पर 50 फीसदी सब्सिडी या अधिकतम 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता के रूप में दिये जायेंगे.
- अन्य वर्ग के किसानों को खेती के लिये ड्रोन की खरीद पर अधिकतम 4 लाख की सहायता राशि और 40 फीसदी का प्रावधान किया गया है.
- किसान ड्रोन की खरीद के लिये कृषि मशीनरी प्रशिक्षण और परीक्षण संस्थान, आईसीएआर (ICAR) संस्थानों, कृषि विज्ञान केंद्रों और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों को इस तकनीक के प्रसार-प्रचार के लिये 100% तक सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा.
किसान ड्रोन की 4 उन्नत वैरायटी (Advanced Kisan Drone Varieties)
कार्बन फाइबर कृषि ड्रोन- मोड 2
बेहतरीन टैक्नोलॉजी और आसान कमांड वाले इस किसान ड्रोन को केसीआई हेक्साकॉप्टर (KCI Hexacopter) कहते है. इस ड्रोन में फसलों पर छिड़काव के लिये 10 लीटर तक कीट नाशक और दूसरे तरल पदार्थ भर सकते हैं. भारत में इसे लगभग 3 लाख 60 हजार की कीमत पर बेचा जा रहा है. सबसे खास बात ये है कि इस ड्रोन को एनालोग कैमरा ट्रैक्नोलॉजी से भी जोड़ा गया है, जिससे फसलों की निगरानी आसान हो जाती है.
एस-550 स्पीकर ड्रोन
लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये की कीमत वाले इस ड्रोन में जीपीएस और ग्राउंड कंट्रोल पाचर मौजूद है. वाटर प्रूफ बॉडी वाले इस शानदार किसान ड्रोन से खेत में 10 लीटर तरल पदार्थ भरकर फसल पर छिड़का जा सकता है. इस किसान ड्रोन में सेंसर भी लगाये गये हैं, जो जोखिम से पहले ही किसानों को सचेत कर सकते हैं.
केटी-डॉन ड्रोन
क्लाउड इंटेलिजेंट मैनेजमेंट की सुविधा वाला ये किसान ड्रोन 10 से 100 लीटर तक तरल पदार्थों का भार झेल सकता है. इस किसान ड्रोन में मौजूद मैप प्लानिंग फंक्शन और हैंडहेल्ड स्टेशन की मदद से खेत का माप आसानी से ले सकते हैं. बाजार में इस ड्रोन को करीब 3 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है.
आईजी ड्रोन एग्री
ये कोई साधारण किसान ड्रोन नहीं है, हवा में फर्राटेदार घूमने और कलाबाजियां दिखाने में ये ड्रोन माहिर है. इसमें फसलों पर छिड़काव के लिये 5 - 20 लीटर तक कीट नाशक और तरल उर्वरक भर सकते हैं. इस शानदार कृषि ड्रोन को बाजार में 4 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है.
कृषि ड्रोन के फायदे(Benefits of Agriculture Drone)
पारंपरिक तरीके से फसलों पर कीट नाशकों के छिड़काव में कई घंटे और कई दिन भी लग जाते हैं, लेकिन किसान ड्रोन इसी काम को चंद मिनटों में निपटा देता है.
- कई किसान ड्रोन को कैमरा तकनीक से भी जोड़ा गया है, जिससे खेत की मैपिंग(Mapping of Farm Field), कीड़े, बीमारियां, खरपतवार और जानवरों की निगरानी कर सकते हैं.
- इसमें मौजूद सेंसर (Drone Sensor) फसल में बढ़ते कीड़े और बीमारियों के जोखिम या दूसरी समस्याओं के प्रति किसानों को सचेत कर देते हैं.
- बड़ी-बड़ी जमीनों पर व्यावसायिक खेती (Commercial Farming) करने के वाले किसानों के लिये कृषि ड्रोन (Agriculture Drone) तकनीक किसी वरदान से कम नहीं है.
- किसान ड्रोन की मदद से मौसम की स्थिति (Weather Situation) और फसल को जरूरतों को पूरा किया जा सकता है.
- किसान ड्रोन की खरीद, ट्रेनिंग और इस्तेमाल के जरिये स्मार्ट फार्मिंग (Smart Farming) को बढ़ावा दिया जा रहा है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-