Second Hand Tractor: ट्रैक्टर को 'किसान की सवारी' भी कहते हैं. आज के आधुनिक दौर में खेती को एडवांस और आसान बनाने में ट्रैक्टर का भी मेन रोल है, लेकिन हर वर्ग का किसान ट्रैक्टर खरीद नहीं पाता. कई ट्रैक्टर एडवांस होने के साथ-साथ महंगे भी होते हैं. अधिक कीमतों के चलते छोटे किसानों के लिए इसे खरीदना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन ये किसान भी सस्ती दरों पर ट्रैक्टर खरीद सकते हैं. हम आपको उन  टॉप 5 वेबसाइट की जानकारी देंगे, जिन्होंने सस्ती कीमतों पर ट्रैक्टर की खरीद-बिक्री को मुमकिन बना दिया है. इन वेबसाइट पर सैकेंड हैंड (Second Hand Tractors) यानी पुराने ट्रैक्टर बेस्ट प्राइज पर मिलते हैं.


कई लोग पुराने ट्रैक्टर खरीदकर भी सालोंसाल पैसों की बचत करते हैं, हालांकि इन्हें खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान भी रखना होता है, ताकि गलत चीज घर ना ले आएं. इसके लिए वेबसाइट (Tractor Websites) पर ट्रैक्टर की प्रेजेंट कंडीशन, कीमत आदि की सारी डीटेल भी दी गई है.


इन बातों का रखें खास ध्यान
किसानों के लिए ट्रैक्टर की खरीद एक वन टाइम इनवेस्टमेंट फॉर्मूला की तरह काम करती है. सालोंसाल ट्रैक्टर की अच्छी मेनटेनेंस करके खेती में लागत और समय की बचत की जा सकती है. ट्रैक्टर खरीदते समय कुछ खास बातों को ध्यान में रखना होता है.



  • खासतौर पर ऑनलाइन वेबसाइट पर पुराने या नए ट्रैक्टर की खरीद-बिक्री करने से पहले सारी जानकारियां जुटाएं और ट्रैक्टर को देखने भी जाएं.

  • अच्छी तरह से निरीक्षण करने के बाद ही किसी ट्रैक्टर को खरीदें.

  • कई बार ट्रैक्टर के कलपुर्जों में खराबी के मामले सामने आते हैं तो ट्रैक्टर खरीद के डोक्यूमेंट में भी गड़बड़ी देखी जाती है.

  • इस बीच ट्रैक्टर का वारंटी विवरण, नंबर प्लेट, ट्रैक्टर मालिक की जानकारी, सर्विस बुक, बकाया लोन और कमर्शियल यूज के लिए परमिट डोक्यूमेंट भी अवश्य चेक कर लें.

  • ट्रैक्टर का मॉडल नंबर और इंजन ब्रेक की भी जांच करनी चाहिए.


यह है टॉप 5 वेबसाइट
नए या पुराने ट्रैक्टरों की खरीद बिक्री के लिए कुछ विश्वसनीय वेबसाइट को चिन्हित किया गया है. इनमें ट्रैक्टर ज्ञान (tractorgyan.com), ट्रैक्टर गुरु (tractorguru.in), खेती गाड़ी(khetigaadi.com), इंडिया मार्ट(dir.indiamart.com), ड्रूम(droom.in), ओएलएक्स (www.olx.in), ट्रैक्टर जंक्शन (tractorjunction.com) आदि शामिल हैं, जहां ट्रैक्टर का मॉडल, कीमत, उपयोगिता, माइलेज आदि सभी चीजों का पता लगा सकते हैं.


ओएलएक्स.इन
OLX ने आज ऑनलाइन ट्रेडिंग को काफी सुविधाजनक बना दिया है. इस साइट पर घरेलू सामानों से लेकर ऑटोमोबाइल का बिजनेस करना काफी आसान हो गया है. यहां सामान खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों ही मौजूद हैं, जो मिलकर कीमतें निर्धारित कर लेते हैं. आप चाहें तो अपनी लोकेशन सेट करके अपने आसपास के दायरे में ही अपने बजट का पुराना ट्रैक्टर खरीद सकते हैं.


ट्रैक्टर जंक्शन
पिछले कई सालों में ट्रैक्टर जंक्शन किसानों के लिए एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है, जहां खेती-किसानी से जुड़ी हर अपडेट मिल जाती है. यह वेबसाइट पर पुराने इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टरों की जानकारी  भी मौजूद हैं. इस वेबसाइट का मेन फोकस ट्रैक्टर की खरीद-बिक्री में पारदर्शिता रखना और हर किसान तक ट्रैक्टर की जानकारी पहुंचाना, ताकि उनमें सही समझ विकसित हो सके. इस साइट पर ज्यादातर सभी ब्रांड के पुराने ट्रैक्टरों पर बेस्ट प्राइस पर उपलब्ध हैं.


ड्रूम
लगभग हर वैरायटी के ऑटोमोबाइल आज Droom ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. अच्छी बात यह है कि यहां पर बाहनों को खरीद-बिक्री के लिए उतारने से पहले उनकी जांच और सर्टिफिकेशन किया जाता है, ताकि ग्राहकों को सही कीमत और सही जानकारी दी जा सके. इतना ही नहीं, इस साइट पर पुराना भुगतान करने से पहले ट्रैक्टर की वापसी भी हो जाती है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- किसानों का काम आसान बना देंगे ये 3 मशीन, जिन पर मिल रही 50% सब्सिडी... 1 फरवरी तक करें आवेदन