Fasal Beema: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसलों का बीमा करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन 31 दिसंबर रखी गई है. वैसे तो रबी फसलों का बीमा पूरी तरह से स्वैच्छिक है. किसान चाहें तो अपनी मर्जी से रबी फसलों के सुरक्षित कर सकते हैं, लेकिन क्लाइमेंच चेंज जैसे जोखिमों के बीच आज फसल का बीमा लेना समझदारी होगी. साल 2016 में शुरु हुई इस स्कीम के तहत रबी फसलों का बीमा करवाने के बाद 1.5 फीसदी ब्याज का भुगतान करना होता है. इस बीच यदि प्राकृतिक आपदाओं से फसल में नुकसान हो जाए तो भरपाई की जिम्मेदारी बीमा कंपनियों की होती है.

अच्छी बात यह भी है कि किसानों को मिलने वाले फसल नुकसान मुआवजे की राशि में केंद्र और राज्य सरकारें भी मिलकर आंशिक योगदान देती हैं. इससे किसान को बड़े आर्थिक संकट से बचाया जा सकता है. 

हरियाणा के किसान यहां करें संपर्क
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हर राज्य के अलग-अलग जिलों में फसल का बीमा करवाने के लिए अलग-अलग बीमा कंपनियां सूचीबद्ध की जाती हैं. इससे किसान को बीमा करवाने से पहले ही कंपनी की हिस्ट्री पता चल जाती है.

इससे प्राकृतिक आपदा के समय बीमा कंपनी से संपर्क करना भी आसान हो जाता है. इसी कड़ी में हरियाणा में फसल का बीमा करने वाली बीमा कंपनियों के नाम और नंबर भी सूचीबद्ध किए हैं. किसान चाहें तो फसल का बीमा लेने से पहले इन कंपनियों से सीधा संपर्क कर सकते हैं.

 

साल 2022-23 में हरियाणा में फसल बीमा के लिए सूचीबद्ध जिलेवार कंपनियां

जिला

फसल बीमा कंपनी

टोलफ्री. नंबर

अंबाला

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-102-4088

भिवानी

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस

1800-180-2117

1800 116 515

चरखीदादरी

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

फरीदाबाद

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-180-2117

1800 116 515

फतेहाबाद

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

गुरुग्राम

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-102-4088

हिसार

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-102-4088

झज्जर

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

जींद

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-102-4088

कैथल

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-180-2117

1800 116 515

करनाल

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-102-4088

कुरुक्षेत्र

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-180-2117

1800 116 515

महेंद्रगढ़

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-102-4088

नूंह

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

पलवल

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

पंचकूला

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-180-2117

1800 116 515

पानीपत

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

रेवाड़ी

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

 1800-180-2117

1800 116 515

रोहतक

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

सिरसा

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-180-2117

1800 116 515

सोनीपत

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-102-4088

यमुनानगर

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें:- ये किसान समृद्धि केंद्र क्या होते हैं? अगर खेती करते हैं तो जान लीजिए इससे आपको क्या फायदा मिलता है