ज्यादातर लोगों के घरों में हमें तुलसी का पौधा देखने को मिल जाता है. लेकिन कई घरों में इसके पत्ते काले हो जाने का वाक्य देखने को मिलता है. रिपोर्ट्स बताती हैं यदि इस पौधे का अच्छे से ध्यान ना रखा जाए तो इसकी पत्तियां काली हो जाती हैं. पत्तियां काली होने की शुरुआत में आपको केवल कुछ ही पत्ती काली दिखेंगी लेकिन बाद में पूरा पौधा ही काला पड़ा जाएगा. आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप इस समस्या से बच सकते हैं.


पौधों में कीड़े लगना एक कारण है कि तुलसी के पत्ते काले हो जाते हैं. आप इन कीड़ों को नहीं देख सकते. क्योंकि यह जमीन में भी हो सकते हैं इनकी वजह से तुलसी के पत्ते भी काले हो जाते हैं. नीचे के पत्ते पहले काले होते हैं.इसलिए, अगर आप पत्तों में ऐसा बदलाव देखते हैं, तो घरेलू कीटनाशक पदार्थ बनाकर पौधे में डालें. यह कीड़े समय रहते मर जाएंगे. इसके बाद पौधों से काले पत्ते निकालें.  


पानी भी तुलसी के पत्तों के काले होने का एक कारण हो सकता है. पानी की कमी या अधिकता भी पौधे को नुकसान पहुंचाती है, जिससे पत्ते कमजोर हो जाते हैं और काले हो जाते हैं. इसके लिए आपको ध्यान रखना चाहिए कि तुलसी के पौधे को अधिक मात्रा में पानी नहीं देना चाहिए. मिट्टी में उतना ही पानी डालें, जिससे मिट्टी हल्की हो जाए.


ज्यादा पानी देने गीली हो जाती हैं जड़ें


दरअसल, अधिक पानी देने से इसकी जड़े गीले हो जाती हैं और सड़ने लगती हैं. पौधा धीरे-धीरे पीला होने लगता है बाद में इसके पत्ते काला होने लगते हैं. इसलिए आप अपनी उंगलियों का सहारा लेकर मिट्टी में नमी को देख सकते हैं. अगर उंगली आसानी से मिट्टी में जा रही है तो पानी न डालें.  


यह भी पढ़ें- माटी से 'सोना' निकालने का तरीका सिखाते हैं ये एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट, टॉप 10 से हो लीजिए रूबरू