बाबू ने बनाया गधों का सबसे बड़ा फार्म, अब गधी के दूध से कर रहा लाखों की कमाई
सदियों से गधों का इस्तेमाल सामान ढोने के लिए किया जाता रहा है, लेकिन जब से इसके दूध के फायदे पता चले हैं, इसका कारोबार देश समेत पूरी दुनिया में बढ़ गया है.
अब तक आपने ऐसे पशु पालकों को देखा होगा जो गाय भैंस का दूध बेचकर कमाई करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे इंसान की कहानी बताएंगे जो गधी के दूध से लाखों रुपये महीने की कमाई कर रहा है. सबसे बड़ी बात कि इस इंसान ने देश का सबसे बड़ा गधों का फार्म खोल दिया है. चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये शख्स जो कर रहे हैं ये अनोखा काम.
कौन हैं ये शख्स?
हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, वो हैं तमिलनाडु के यू बाबू. इनके पास देश के सबसे बड़े गधों का फार्म है. दरअसल, सदियों से गधों का इस्तेमाल सामान ढोने के लिए किया जाता रहा है, लेकिन जब से इसके दूध के फायदे पता चले हैं, इसका कारोबार देश समेत पूरी दुनिया में बढ़ गया है. तमिलनाडु के वन्नारपेट के रहने वाले यू. बाबू ने इसी मांग को देखते हुए राज्य में गधे का सबसे बड़ा फार्म खोला और आज इससे लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं.
आईसीएआर की ली मदद
आईसीएआर-राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र ने इसमें यू बाबू की मदद की थी. यू बाबू ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी नहीं की है, लेकिन जब उनके मन में गधों का व्यापार करने का आया तो इसके लिए उन्होंने आईसीएआर-राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र की मदद ली. इसी की मदद से तमिलनाडु में उन्होंने 'द डोंकी पैलेस' स्थापित किया. इस वक्त यू बाबू के फार्म में 5 हजार से ज्यादा गधे हैं. सबसे बड़ी बात की इस फार्म की अब तक 75 फ्रेंचाइजी भी खुल चुकी है.
आप भी कर सकते हैं शुरू
अगर आप भी गधों का फार्म खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च की करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ एक से दो लाख रुपये लगाकर आप ये फार्म खोल सकते हैं. दरअसल, इस वक्त गधी की दूध का डिमांड कॉस्मेटिक कंपनियों में बहुत ज्यादा है. इससे बना साबुन और फेसपैक बाजार में इन दिनों खूब बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: खेती के साथ मछली पालन के जरिए किसान कमा रहे लाखों, आप भी अपना सकते हैं ये तरीका