Most Beneficial Mushroom: किसानों की आय को दोगुना करने में मशरूम के अहम रोल है. कई राज्यों के किसान अब अतिरिक्त पैसा कमाने के लिए खेती के साथ-साथ मशरूम की भी यूनिट लगाते हैं. ये एक तरह का फंगस होता है, जिसके फल सेहत और कमाई अच्छा साधन है. इनकी कई किस्में होती है, कुछ जहरीली तो कुछ सेहत के लिए फायदेमंद. इसी बीच एक किस्म ऐसी भी है, जो सेहत के लिए तो बेहद फायदेमंद है, लेकिन इसे खाने, तोड़ने या उखाड़ने पर कई देशों में प्रतिबंध लगा हुआ है.


हम बात कर रहे हैं. बियर्डेड टूथ मशरूम की, जिसे खाने पर आप सीधा जेल पहुंच सकते हैं. हाल ही में इंग्लैंड के कॉर्नवॉल स्थित लॉस्ट गार्डन ऑफ हेलिकन में ऐसा ही मशरूम (Mushroom) मिला है. यहां के एक गार्डन में ये मशरूम कुदरती दौर पर पैदा हुआ है, जब गार्डन के अधिकारियों ने मशरूम एक्सपर्ट्स को बुनाया तो उन्होंने इस मशरूम को पिंजरे में कैद कर दिया. ऐसा क्यों हुआ, आइये जानते हैं.


कहां मिलता है ये मशरूम
इंगलैंड के कॉर्नवॉल में स्थित लॉस्ट गार्डन ऑफ हेलिगन में ये बियर्डेड टूथ मशरूम पाया गया है, जो दिखने में किसी मुलायम झालर या कुशन कवर की तरह है, लेकिन इसे हाथ लगाना भी कानून की नजर में भारी पड़ सकता है, इसलिये एक्सपर्ट्स ने इसे चारों तरफ से जाली में कैद कर दिया है. बता दें कि बियर्डेड टूथ मशरूम एशिया, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका के कई इलाकों में पाया जाता है. ये मशरूम अगस्त से नवंबर के बीच पैदा होता है. शुरुआत में इसकी गंध कस्तूरी जैसी होती है, लेकिन इसका आकार बढ़ने पर इसकी गंध की बदल जाती है. ब्रिटेन में इस मशरूम को तोड़ना, खाना या उखाड़ना कानूनन जुर्म है.


संजीवनी समान हैं फायदे
जानकारी के लिए बता दें कि बियर्डेड टूथ मशरूम में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं. चीन और जापान में इस मशरूम को ना सिर्फ खाया जाता है, बल्कि इसका इस्तेमाल दवा बनाने में भी होता है. रिसर्च के मुताबिक, ये मशरूम, याद्दाश्त खत्म होने, डिप्रैशन, एन्गसाइटी, डिमेंशिया, न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से लेकर कैंसर के इलाज में भी काम आता है. इस मशरूम का सेवन करने पर शक्ति और याददाश्त बेहतर रहती है. 


पिंजरे में बंद है मशरूम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड के कॉर्नवॉल में स्थित लॉस्ट गार्डन ऑफ हेलिगन में उपजा बियर्डेड टूथ मशरूम एक नायाब प्रजाति है. इस गार्डन में टूरिस्ट का तांता लगा रहता है. कोई टूरिस्ट इसे तोड़कर खाए नहीं. इस मशरूम की तस्करी की भी संभावनायें काफी होती है. कानूनी नजरिए से देखा जाए तो ब्रिटेन के वाइल्ड लाइफ एंड कंट्री साइड एक्ट शेल्यूल 8 के तहत बियर्डेड टूथ मशरूम को काटना, खाना या नष्ट करना कानूनन जुर्म है. ऐसा करने वाले को जेल की सजा भी हो सकती है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- खेती से जुड़ा ये शानदार बिजनेस करने के लिए 10 लाख रुपये देगी सरकार, यहां अप्लाई करके उठायें लाभ