Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश किया है. इस बजट में जनता के लिए कई सौगातें दी गई हैं. बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और बुनियादी ढांचे पर जोर दिया गया है. ​कृषि क्षेत्र की बात करें तो सरकार एग्रीकल्चरल रिसर्च सेटअप किया जाएगा, इसके लिए फंडिंग मुहैया कराई जाएगी. 


वित्त मंत्री ने कहा कि नेचुरल फार्मिंग का सर्टिफिकेशन किया जाएगा. 10 हजार बायो रिसर्च सेंटर बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक कृषि के लिए मदद दी जाएगी. साथ ही इसे ग्राम पंचायतों के जरिए लागू किया जाएगा. इसके अलावा मंत्री ने कहा कि  32 फसलों की 109 किस्म लाई जाएगी. सब्जियों की सप्लाई चेन पर जोर दिया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 400 जिलों में फसलों का डिजिटल सर्वे किया जाएगा. वित्त मंत्री की तरफ से कहा गया कि सरकार झींगा के पालन और विपणन के लिए वित्त उपलब्ध कराएगी. वहीं, सब्जी उत्पादन और आपूर्ति शृंखला के लिए अधिक एफपीओ का गठन होगा. कृषि भूमि व किसानों का रिकॉर्ड डिजिटल होगा.






प्राकृतिक खेती के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित 


वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार जलवायु-अनुकूल बीज विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र, विशेषज्ञों और अन्य को धन उपलब्ध कराएगी. उन्होंने कहा कि अगले दो वर्ष में देशभर में 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. फसलों के उत्पादन, भंडारण और विपणन को बनाया जाएगा मजबूत किया जाएगा. इसके साथ ही सब्जी उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला के लिए किए क्लस्टर विकसित जाएंगे.


यह भी पढ़ें- Agriculture Budget 2024: ​बजट में ​किसानों के लिए खुला खजाना, वित्त मंत्री ने पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर किया बड़ा ऐलान