PM Kisan 12th installment Status Check: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 12th Installment) जारी कर दी है. इसके बाद किसानों के बैंक खाते में दो-दो हजार रुपये ट्रांसफर हो चुके हैं. ऐसे में किसानों को बैंक स्टेटस चेक करने की हिदायत दी जा रही है. इसी बीच देश के लाखों किसान ई-केवाईसी ना करवाने के कारण 12वीं किस्त का लाभ नहीं ले पाए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के करीब 33 लाख किसानों को अब तक पीएम किसान सम्मान निधि के 2,000 रुपये नहीं मिले हैं. यूपी सरकार ने बार-बार किसानों को ई-केवाईसी (E-KYC) और भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन करवाने की अपील की. इसके बावजूद कई किसानों ने पीएम किसान की पात्रता का सिद्ध नहीं किया है. यदि किसान जल्द से जल्द इन कामों को पूरा कर लेते हैं तो 12वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी.
किसानों को मिलेगा कैश ट्रांसफर का लाभ
उत्तर प्रदेश के 33 लाख किसान अब तक पीएम किसान की 12वीं किस्त से वंचित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि) देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि बार-बार अपील करने के बावजूद इन किसानों ने ई-केवाईसी और भू रिकॉर्ड का सत्यापन नहीं करवाया है. अगर किसान जल्द से जल्द इन प्रोसेस को पूरा कर लें तो सभी पात्र किसानों को नकद हस्तांतरण यानी कैश ट्रांसफर स्कीम का लाभ दिया जाएगा.
2.1 करोड़ किसानों को मिलेगी 12वीं किस्त
अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि) देवेश चतुर्वेदी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के करीब 2.1 करोड़ किसानों की पात्रता का सत्यापन हो चुका है और केंद्र सरकार को भी 12वीं किस्त ट्रांसफर करने के लिए भेजा जा चुका है. अगर डेटा सत्यापन के बावजूद 12वीं किस्त के 2,000 रुपये बैंक खाते में नहीं पहुंचे हैं तो फटाफट ये 4 काम करके जान सकते हैं कि आपकी किस्त कहां अटकी है.
- यूपी के किसान जल्द से जल्द अपनी बैंक पासबुक में एंट्री करवाकर अपडेट ले सकते हैं.
- अगर ई-केवाईसी नहीं हुई है तो तुरंत जन सेवा केंद्र के माध्यम से ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
- कृषि निदेशालय में स्थापित कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर-1800-1801-488 पर कॉल कर सकते हैं.
- वहीं अपने भूमि रिकॉर्ड के सत्यापन के लिए विकासखंड के बीज भंडार या उप कृषि निदेशक कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.
2.5 करोड़ किसानों को मिले 2,000 रुपये
17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के करीब 2.59 करोड़ किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान की 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment) ट्रांसफर कर दी गई है. इससे पहले राज्य के करीब 2.60 करोड़ किसानों को 11 वीं किस्त का लाभ दिया गया था और 48,324 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. इतना ही नहीं, राज्य में पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) का गलत तरीके से फायदा उठाने वाले 21 लाख किसानों को 12वीं किस्त नहीं मिलेगी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- ऐसे चेक करें PM Kisan की 12वीं किस्त का स्टेटस