Kisan Samriddhi Kendra in UP: देश को 600 पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का तोहफा मिला है, जो किसानों के लिए वन स्टॉप सोल्यूशन सेंटर के तौर पर काम करते हैं. ये दुकानें बीज, खाद, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि उपकरण की खरीद-बिक्री के साथ-साथ किसानों को मिट्टी की जांच, एक्सपर्ट्स की सलाह और ड्रोन की सुविधाएं भी देती हैं. सरकार के इस कदम से 3.3 लाख से ज्यादा खुदरा उर्वरक दुकानें जल्द पीएम किसान समृद्धि केंद्र (PM Kisan Samridhi Kendra) में बदल दी जाएंगी.


अब किसानों को खेती का सामान खरीदने के लिए अलग-अलग स्थानों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि इन किसान समृद्धि केंद्रों पर ही हर सामान और सेवाएं दी जाएंगी. पीएम किसान समृद्धि केंद्र देश के हर कोने में खोले जा रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश को भी 66 समृद्धि केंद्र मिले हैं. यहां किसानों को मिलने वाली सुविधायें नीचे विस्तार से बताई गई हैं.


पीएम किसान समृद्धि केंद्र
यूपी में खुले 66 पीएम  किसान समृद्धि केंद्रों पर किसानों को उन्नत किस्म के बीज, खाद, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि उपकरण और मिट्टी की जांच की सुविधा दी जाएगी, ताकि किसानों को दर-दर भटकना ना  पड़े. इन  केंद्रों की मदद से मिट्टी की जांच और एक्सपर्ट्स की सलाह लेकर खेती करना और भी आसान हो जाएगा.


इन किसान समृद्धि केंद्रों पर हर 15 दिन में किसान गोष्ठी और ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे, जहां किसान खेती में आ रही समस्या का समाधान पा सकेंगे. सरकार के तहत आने वाले इन पीएम किसान समृद्धि केंद्रों से उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने में खास मदद मिलेगी. यहां किसानों को जरूरत के मुताबिक ही खाद-उर्वरक और कीटनाशक ही उपलब्ध करवाए जाएंगे. 


भविष्य में मिलेगी ड्रोन की सुविधा
पीएम किसान समृद्धि केंद्रों पर किसानों की आवश्यकतानुसार किराए पर ड्रोन की सेवा भी दी जाएगी. ड्रोन की मदद से किसान कम खर्च और कम समय में ही उर्वरक और कीटनाशकों का छिड़काव कर पाएंगे. साथ ही, खेत की मैपिंग और निगरानी में भी आसानी रहेगी.


आज भी देश के ज्यादातर इलाकों में सीएमसी सेंटर और जन सुविधा केंद्रों का अभाव है. इस बीच पीएम किसामन समृद्धि केंद्र ही वन स्टॉप सोल्यूशन सेंटर (One Stop Solution Cemter) के तौर पर काम करेंगे. यहां किसान अपने आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज प्राप्त कर पाएंगे और सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन भी कर सकेंगे.


ये सुविधाएं भी मिलेंगी
पीएम किसान समृद्धि केंद्रों (Kisan Samridhi Kendra) पर मौसम पूर्वानुमान, फसल बीमा, ड्रोन की खरीद और इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी. खेती-किसानी में मशीनीकरण औक कृषि तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने में ये समृद्धि केंद्र अहम रोल अदा करेंगे. यहां प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक जानकारियों के साथ किसानों को 20 प्रतिशत जैव उर्वरक भी मुहैया करवाए जाएंगे. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- विदेशी भी करेंगे वाह-वाह... जब चखेंगे फल, सब्जी, अनाज, डेरी और मीट का स्वाद, ये है पूरा प्लान