Sugarcane Farmer: भारत गन्ना का दूसरा बड़ा उत्पादक देश है. यहां गन्ना से बने उत्पाद और चीनी का बड़े पैमाने पर निर्यात हो रहा है. देश में सबसे ज्यादा गन्ना यूपी से मिलता है, जहां किसानों की मुश्किलें कम करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गन्ना किसानों के लिए एक हेल्पलाइन और एक आधुनिक सुविधाओं से लैस कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसकी स्थापना गन्ना विकास विभाग (Sugarcane Development Department, UP) ने की है, जहां कॉल करके किसान अपनी समस्याओं का समाधान हासिल कर सकते हैं.
ये हेल्पलाइन नंबर है- 1800-121-3203, जिस पर किसान 24X7 यानी कभी-भी फोन करके गन्ना की खेती से लेकर मार्केटिंग में आ रही समस्याओं को साझा कर सकते हैं. इसके बाद कंट्रोल रूप में बैठे अनुभवी कर्मी गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) की समस्याओं का समाधान करेंगे.
कंट्रोल रूप में मौजूद हैं ये सुविधाएं
गन्ना किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर से जो कंट्रोल रूप से जोड़ा गया है, वहां कई आधुनिक तकनीकी और सुविधाएं भी मौजूद है. इस कंट्रोल रूप में काम करने वाले प्रोफेशनल्स के सुझाव पर कंट्रोल रूम में एन. कम्प्यूटिंग सिस्टम, इ.पी.बी. एक्स, इन्टरकॉम और वेब बेस्ड सॉफ्टवेयर जैसी एडवांस तकनीकी सुविधाओं को भी जोड़ा है, जो किसानों की समस्याओं का समाधान करने और उन तक पहुंच आसान बनाएंगी.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
यूपी के गन्ना किसानों के लिए जारी 24X7 हेल्पलाइन नंबर की सुविधा के बारे में गन्ना विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने मीडिया को बताया कि इस ट्रोल फ्री नंबर से जोड़े गए कंट्रोल रूप में काम करने वाले लोगों की कार्यप्रणाली को और भी आसान, सुदृढ़ बनाने के लिए कंट्रोल रूप को उच्च तकनीकी और आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. इससे कॉल करके वाले गन्ना किसानों को भी असुविधा नहीं होगी.
विभाग ने बनाई बैकअप टीम
गन्ना विकास विभाग के आधुनिक तकनीकों से लैस कंट्रोल रूम में काम करने वाले प्रोफेशनल्स को भी किसी समस्या से ना जूझना पड़े और छुट्टी वाले दिन भी किसानों की समस्याओं का समाधान होता रहे, इसलिए गन्ना विकास विभाग ने एक बैकअप टीम भी बनाई है.
इस कंट्रोल रूप में कामकाज सही ढंग से हो रहा या नहीं. इसके लिए रोजाना विभागीय नोडल अधिकारियों कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे और यहां काम करने वाले कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे.
किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएं
यूपी में गन्ना की खेती करने वाले किसानों की तादात ज्यादा है. कई बार किसानों को खेती-किसानी या तकनीकी समस्याओं को समाधान के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी काटने पड़ते है. इन सभी समस्याओं के मद्देनजर ही इस कंट्रोल रूप की स्थापना की गई है, ताकि बिना किसी परेशानी के किसानों को फोन पर ही समाधान मिल जाए.
अब किसान चाहें तो गन्ना की खेती-किसानी (Sugarcane Farming) से लेकर सर्वे, सट्टा, कैलेंडर पर्ची से जुड़े नई-पुरानी जानकारी या कुछ सुझावों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-121-3203 पर कॉल कर सकते हैं, जो पूरी तरह से निशुल्क है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- किसान घर ले आएं ये जोरदार मशीन, जिसके 80% पैसे तो सरकार दे रही है! जल्दी निपट जाएगा काम