Sugarcane Farming: यूपी के गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर... यहां मिल जाएगी फसल की सही कीमत और पेमेंट की भी हर अपडेट
UP Sugarcane Website: इस वेबसाइट से जुड़कर अब किसान गन्ना की सही कीमत और भुगतान से जुड़ी तमाम जानकारियां फोन पर ही ले पायेंगे. सरकार के इस कदम से किसानों को तकनीक से जुड़ने में भी खास मदद मिलेगी.
Sugarcane Farmers UP: उत्तर प्रदेश को भारत का प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्य कहते हैं. यहां देश के कुल गन्ना उत्पादन का 51 फीसदी और चीनी का कुल 38 फीसदी उत्पादन मिलता है. देश की कुल 520 चीनी मिलों में से 119 चीनी मिलें यूपी में ही है. राज्य के करीब 48 लाख गन्ना किसान 46 लाख से अधिक मिलों को गन्ना की आपूर्ति करते हैं. यही कारण है कि अब यूपी सरकार ने गन्ना के उत्पादन (Sugarcane Production) को बढ़ाने और किसानों को सही दाम दिलवाने के लिए बड़ा फैसला किया है. दरअसल राज्य के गन्ना किसानों के लिए 'चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग' नाम से एक वेबसाइट लॉन्च की गई है. इस वेबसाइट से जुड़कर अब किसान गन्ना की सही कीमत और भुगतान से जुड़ी तमाम जानकारियां फोन पर ही ले पायेंगे. सरकार के इस कदम से गन्ना किसानों को तकनीक से जुड़ने में भी खास मदद मिलेगी.
नई वेबसाइट में जारी हुए विकल्प
कोरोना काल से ही यूपी सरकार (UP Government) ने अब गन्ना का मूल्य भुगतान, गन्ने का प्रति हेक्टेयर उत्पादन, चीनी परता और चीनी मिलों के संचालन में नया रिकॉर्ड कायम किया है. अब राज्य में गन्ना किसानों की बेहतरी के लिए सरकार ने ‘चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग’ (Sugar Industry and Cane Development Department) नाम से एक वेबसाइट में कुछ नये ऑप्शन जारी किये है. इस वेबसाइट से जुड़कर गन्ना किसान अपनी शंकाओं का समाधान पा सकते हैं. साथ ही, गन्ना की खेती से लेकर गन्ना की कीमत और भुगतान संबंधी जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं.
कैसे मिलेगी जानकारी
सबसे पहले चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के ऑफिशियल पोर्टल https://enquiry.caneup.in/पर जाना होगा.
- इसके बाद गन्ना किसानों को वेबसाइट पर मांगी गई जानकारियां ठीक प्रकार से भरनी होंगी.
- इसके बाद गन्ना किसान की पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर खुल जाएंगी.
- किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर- 1800-121-3203 भी जारी किया है.
- इस नंबर पर कॉल करके किसान गन्ने का भुगतान और कीमत जैसी तमाम जानकारियां ले सकते हैं.
गन्ना किसानों को मिला 14,500 करोड़ का पेमेंट
जाहिर है कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कुछ दिनों पहले ही अहम घोषणायें की थीं. इसमें गन्ना का भुगतान 14 दिन के बजाये 10 दिन के अंदर करने की करने की बात भी कही गई. इस तंत्र पर काम करने के बाद अब गन्ना के भुगतान में तेजी देखी जा रही है. आंकड़ों की मानें तो राज्य सरकार ने 100 दिनों के अंदर 8,000 करोड़ रुपये गन्ना के भुगतान का लक्ष्य निर्धारित किया था, जो बढ़कर 14,500 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- बहुत महंगा बिकता है चंदन... तो जानते हैं आप भी इसे उगाकर कैसे कर सकते हैं मोटी कमाई