Seed Subsidy Scheme: किसानों को मुफ्त बांटे जा रहे उड़द, मूंग, रागी के बेस्ट क्वालिटी के बीज....बस जमा करने होंगे ये डोक्यूमेंट्स
इंटरनेशनल मिलेट ईयर 2023 में मोटा अनाज और दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए यूपी सरकार बीजों की मिनी किट का मुफ्त वितरण करने जा रही है. राज्य के करीब 1.5 लाख किसानों को इसका लाभ मिलने वाला है.
Free Seed Distribution: साल 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों के आहार के साथ ज्यादा से ज्यादा पोषक अनाज को जोड़ना और इसका उत्पादन बढ़ाना. अब पोषक अनाजों की खपत बढ़ाने के लिए लोगों को इसके फायदों से रूबरू करवाया जा रहा है. लोग जागरूक हो रहे हैं और मोटा अनाज के साथ दालों को अपनी डाइट में शामिल कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मोटा अनाज और पौष्टिक दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को कृषि इनपुट्स पर सब्सिडी दी जा रहा है. राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर किसानों को लाभान्वित कर रही हैं.
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान जायद सीजन में मूंग, उड़द और रागी का उत्पादन बढ़ाने का प्लान बनाया है, जिसे पूरा करने के लिए किसानों को उत्तम क्वालिटी के बीजों की मिनी किट दी जा रही है.
इस योजना पर यूपी सरकार 7.4365 करोड़ रुपये खर्च कर रही है, जिसका लाभ राज्य के 1.5 लाख किसानों तक पहुंचाया जाएगा. इससे कम लागत में दलहन का उत्पादन बढ़ाने और ज्यादा मुनाफा कमाने में मदद मिलेगी.
कहां से मिलेंगे नि:शुल्क बीज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी के किसानों को जायद सीजन-2023 के लिए उड़द और मूंग के 4-4 किलोग्राम बीजों की मिनीकिट और रागी(मडुआ) के 3-3 किलोग्राम के बीजों की मिनीकिट नि:शुल्क दी जाएगी.
ये मिनीकिट राज्य में कृषि विभाग के निर्धारित राजकीय कृषि बीज भंडारों से मिल जाएंगे. इस स्कीम को लेकर यूपी के कृषि मंत्री प्रताप साही ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या की पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दलहन और मोटा अनाज के उत्पादन को बढ़ाए जाने की सख्त आवश्यकता है.
एक तरफ दलहनी फसलें प्रोटीन का अच्छा सोर्स होती हैं तो नहीं रागी (मडुआ- Finger Millet) में कैल्शियम, फ़ाइबर, मिनरल समेत कई न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. ये बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं.
ये दस्तावेज तैयार कर लें
यदि आप भी उत्तर प्रदेश के किसान हैं तो अवश्य ही इस योजना का लाभ लेना चाहिए. इस योजना के तहत बीजों की मुफ्त मिनीकिट पाने के लिए किसान को अपना आधार कार्ड, जमीन का विवरण, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर आदि चीजें जमा करवानी होंगी. किसान के पास पंजीकरण संख्या भी होनी चाहिए. खुद की जमीन पर खेती करने वाले यूपी के निवासी किसानों को ही बीजों का नि:शुल्क मिनीकिट मिलेंगी.
कहां करें संपर्क
जायद सीजन-2023 के लिए मूंग, उड़द और रागी के फ्री बीजों के लिए अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. चाहें तो अपने ग्राम पंचायत के किसान सलाहकार या ब्लॉक लेवल पर कार्यरत कृषि अधिकारी से भी जानकारी ले सकते हैं. इस तरह की अन्य योजनाओं की अपडेट के लिए यूपी कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/ को विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- मुसीबत के वक्त किसानों के बड़े काम आते हैं ये 4 मोबाइल एप, आज ही फोन में कर लें डाउनलोड