Stubble Burning in UP: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पराली जलने से शहरों में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. खासकर दिल्ली-एनसीआर समेत कई बड़े शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) से लोगों को सेहत से जुड़ी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण के बिगड़ते स्तर को देखते हुए अब राज्य सरकारों ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. इस मामले में यूपी सरकार ने कई सख्त कदम उठाये हैं, जिसके बाद पिछले 48 घंटों में पराली जलाने की घटनायें (Stubble Burning Cases) कम होती नजर आई हैं. ताजा आंकड़ों की मानें तो 6 नवंबर से ही पंजाब में पराली जलाने के मामले में 9 प्रतिशत कम हुए हैं. वहीं हरियाणा में 39% और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं में 46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.


पराली पर सख्त यूपी सरकार 
पराली जाने की घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने काफी सख्ती दिखाई है. राज्य में पराली जलाने वाले किसानों की पीएम किसान से पात्रता खत्म करने की चेतावनी दी गई है. वहीं किसानों से 5,000 से लेकर 15,000 तक का जुर्माना भी वसूला जा रहा है. राज्य के कई जिलों में किसानों को कंबाइन हार्वेस्टर (Combine Harvester Siege) भी सीज कर दिये गये हैं. गांव-गांव पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं. 


किसानों से वसूले 15-15 हजार रुपये
उत्तर प्रदेश में पराली जलाने वालों के खिलाफ सरकार तेजी से एक्शन ले रही है. राज्य में 2 एकड़ की पराली जलाने पर 2,500 रुपये, 2 से 5 एकड़ की पराली जलाने पर 5,000 रुपये और 5 एकड़ से अधिक खेत की पराली जलाने पर 15,000 रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश है. वहीं अगर कोई भी किसान SMS यंत्र यानी एक्स्ट्रा रीपर भूसा बनाने की मशीन लगये बिना ही हार्वेस्टर से धान की कटाई करना मिला तो सरकार-प्रशासन से हार्वेस्टर को तक सीज करने के सख्त आदेश दिये है. अगर चेतावनियों के बावजूद किसान पराली जलाते पाए जाते हैं तो कृषि विभाग की तरफ से किसानों को ब्लैक लिस्ट कर सरकारी योजनाओं से भी वंचित रखा जाएगा.


इस जिले में सीज हुए हार्वेस्टर
हाल ही में यूपी के देवरिया में पराली जलाने वाले किसानों से ढ़ाई-ढ़ाई हजार रुपये का जुर्माना लगाकर वसूली की गई है. अधिकारियों ने रुद्रपुर तहसील में भी दो कंबाइन हार्वेस्टर सीज कर दिये हैं. राज्य में अभी तक पराली जलाने वाले किसानों 6.20 लाख का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें से 3.19 लाख की वसूली भी की जा चुकी है. वहीं अब पराली जलाने वालों पर सीधे सेटेलाइट से विशेष नजर रखी जा रही है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- आने वाली है कड़कड़ाती ठंड! पशुओं को महफूस़ रखने के लिए अभी से अपनायें ये उपाय