Kesar Farming Through Aeroponic Technique: केसर (Saffron) को दुनिया का सबसे महंगा मसाला (Expensive Spice) कहते हैं, क्योंकि इसको उगाने के लिये कई मशक्कत करनी पड़ती है. सबसे अच्छी क्वालिटी का केसर कश्मीर (Kashmiri Kesar) में उगाया जाता है, जिसकी बाजार कीमत कम से कम 3 लाख रुपये होती है. इसकी खेती के लिये सर्द जलवायु की शुरु होती है, लेकिन अब पहाड़ों में उगने वाली इस नायाब फसल की खेती घर पर ही कर सकते हैं. इस जादुई तकनीक को एरोपॉनिक्स (Aeroponics Technique) कहते  हैं, जिसमें एक कमरे का तापमान कंट्रोल करके केसर की खेती की जाती है. बता दें कि ये तकनीक ईरान में काफी फेमस हो रही है, लेकिन अब भारत में इसका प्रचलन बढ़ता जा रहा है.


घर पर कैसे उगायें केसर (How to Grow Kesar at Home)
घर पर केसर की खेती करना बेहद आसान है, इसके लिये एक खाली कमरा, अच्छी किस्म के बीज, मिट्टी-खाद और पानी के साथ कमरे का तापमान कंट्रोल करने के लिये एसी की जरूरत होती है.



  • सबसे पहले एक खाली कमरे में एरोपॉनिक तकनीक का ढांचा तैयार करें और एयर कंडीशनर भी लगायें.

  • इस कमरे में दिन का तापमान 17 डिग्री और रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए.

  • केसर की अच्छी पैदावार के लिये कमरे में  80 से 90 डिग्री तक ह्यूमिडिटी भी बनायें.

  • बता दें कि केसर की खेती के लिये रेतीली, चिकनी, बलुई या फिर दोमट मिट्टी की जरूरत होती है.

  • एरोपॉनिक ढांचे में मिट्टी को भुरभुरा बनाकर ही डालें और इस प्रकार सेट करें कि पानी का जमाव न हो पाये.

  • इसके बाद मिट्टी में गोबर की खाद, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश भी डालें, जिससे केसर की अच्छी पैदावार मिल सके.

  • ध्यान रखें कि कमरे सूरज की सीधी रोशनी न जाये, इससे फसल की बढ़वार रुक जाती है.

  • अब मिट्टी में केसर की रेड गोल्ड फसल के बीजों की बुवाई करें.

  • समय-समय पर केसर के पौधों की सही देखभाल करते रहें.

  • किसान चाहें तो एक हजार किलो बीज से केसर की खेती करके आराम से 7-8 लाख रुपये कमा सकते हैं.



हरियाणा में हो रही है केसर की खेती(Kesar Farming in Haryana)
हरियाणा के हिसार जिले के आजाद नगर में दो युवाओं ने घर पर ही केसर की सफल खेती की है. इन युवाओं ने 10 गज के कमरे में शीशे की रैक लगाकर अलमारियां बनाई और एसी के जरिये कमरे का तापमान नियंत्रित किया. केसर की खेती के लिये 800 से 1000 रुपये किलो के हिसाब 100 किलो उन्नत किस्म और अच्छी क्वालिटी के बीजों का प्रयोग करके कीड़ जड़ी का पौधा तैयार किया. इन पौधों के जरिये ही उन्हें 1- 1.5 किलोग्राम तक केसर की उपज मिली. पहली उपज की बिक्री से ही 8-9 लाख रुपये की आमदनी हुई.


केसर की खेती(Saffron Farming)
भारत का कश्मीरी केसर दुनिया भर में मशहूर है, जिसे 3 से 3.5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बेचा जाता है. पहाड़ी इलाकों में इसकी खेती जुलाई-अगस्त और मैदानी इलाकों में फरवरी-मार्च के बीच इसके पौधे लगाये जाते हैं, जिसके बाद 2 महीने में  सिर्फ 1.5-2 किलो केसर का उत्पादन होता है. अभी तक केसर सिर्फ पहाड़ी और सर्द इलाकों में ही उगाया जाता था, लेकिन एरोपॉनिक तकनीक से इसकी खेती करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. बता दें कि इस तकनीक से पहले ही चीन, ईरान और स्पेन में केसर की खेती की जा रही है. 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Saffron Cultivation: नौकरी से भी ज्यादा पैसा मिलेगा, लाल सोना उगाकर कमायें 3-4 लाख रुपये महीना, जानें केसर की खेती के बारे में


Flower Cultivation: त्योहारों तक मालामाल होने का सुनहरा मौका, आज ही से शुरु कर दें कमल की खेती