घरों के पौधों में डाले ठंडे की जगह गर्म पानी, तेजी से होगी ग्रोथ ऐसे करें गुनगुने पानी का इस्तेमाल
घर के पौधों में कई बार समय से पानी डालने के बाद भी वो परिणाम देखने को नहीं मिलते जिनकी आपको आशा होती है. ऐसे में आपको ठंडे पानी की जगह हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए.
Home Tips: लगभग हर घर में पौधे पाए जाते हैं. उनकी बागवानी के लिए लोगों को अलग से समय निकालना पड़ता है. अगर पौधों की समय से बागवानी ना की जाए तो पौधे खराब भी हो सकते हैं और सूख सकते हैं. ऐसे में कई पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें अगर पानी ना भी दें तो वो खुद से अपना पोषण बना लेते हैं. लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें अगर समय पर पानी ना दिया जाए तो वे खराब भी हो सकते हैं. कुछ पौधों को आसपास उगी हुई खरपतवार भी खराब कर देती है तो कुछ को मिट्टी में लगे कीड़े भी खा जाते हैं. ऐसे में पौधों के लिए गर्म पानी कई बार कारगर सिद्ध हो सकता है.
इन दिनों लोग तेजी से होम गार्डनिंग के साथ जुड़ रहे हैं. ऐसे में होम गार्डनिंग करने वाले लोग तरह तरह के प्रयोग करते रहते हैं. इन्हीं सब में सबसे खास प्रयोग पौधों में पानी डालना है. आप सोचेंगे कि पौधों में गर्म पानी डालने से पौधों को नुकसान पहुंच सकता है. जी हैं ज्यादा गर्म पानी पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है लेकिन अगर पौधों को गुनगना पानी दिया जाए तो ये ना सिर्फ उनके लिए अच्छा होता है, बल्कि यह पौधों में लगे कीड़ों से भी उन्हें निजात दे सकता है.
बारिश के मौसम में करें ये काम
इसके अलावा गुनगुने पानी को अगर पौधों के आसपास की मिट्टी पर डाला जाए तो वो मिट्टी से ऐसे तत्वों को खत्म कर देता है जो पौधों की ग्रोथ को रोक सकता है. लेकिन बारिश के मौसम की बात की जाए, तो इस समय प्रकृति में काफी नमी होती है, इसीलिए आप को पानी देने को आप नजर अंदाज कर सकते हैं. ऐसे मौसम में अधिक पानी से पौधों की जड़े गलने लगती हैं और वह खराब हो जाते हैं.
इन बातों को करें फॉलो
- पौधों को सुबह जल्दी या शाम को पानी दें, जब तापमान कम होता है.
- पौधों की पत्तियों पर पानी डालने से बचें, क्योंकि इससे फंगल रोग हो सकते हैं.
- मिट्टी में अपनी उंगली डालकर देखें कि मिट्टी सूखी है या नहीं.
- यदि मिट्टी की पहली इंच सूखी है, तो पानी देने का समय हो गया है.
- अधिक पानी देने से बचें, क्योंकि इससे जड़ सड़न हो सकती है.