खेती एक ऐसी कला है जिसमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. खेती में मुनाफा कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन कुछ ट्रिक्स अपनाकर किसान भाई लाभ को दोगुना कर सकते हैं. जब एक खेत में एक ही फसल को लगातार नहीं उगाया जाता, तो फसल चक्र में कई फसलों को उगाया जाता है. इस प्रक्रिया से फसलों को विविध पोषक तत्व मिलते हैं और मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है, आइए जानते हैं ये किस प्रकार काम करता है.
फसल चक्र से लाभ के कई तरह से लाभ मिलता है. पहले फसल चक्र मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखता है, जो फसलों की पैदावार को बढ़ाता है. वहीं, दूसरा फसल चक्र फसलों को कई तरह के पोषक तत्व देता है, जिससे फसल की गुणवत्ता और मूल्य दोनों बढ़ते हैं. तीसरा फसल चक्र किसानों को कई तरह की फसलों का उत्पादन करने का अवसर देता है, जिससे उनकी आय में विविधता आती है. फसल चक्र को अपनाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपके क्षेत्र में कौन-सी फसलें उचित हैं. इसके बाद अलग-अलग फसलों को उगाने की योजना बनाएं. फसल चक्र में न्यूनतम तीन फसलें होनी चाहिए.
किसान भाई फसल चक्र में ऐसी फसलें शामिल करें जो एक-दूसरे के बाद उगाई जा सकें. फसल चक्र में ऐसी फसलें शामिल करें जो अलग-अलग पोषक तत्वों की आवश्यकता रखती हों. इसमें ऐसी फसलें शामिल करें जो अलग-अलग मौसमों में उगाई जा सकें. किसान भाई इस तरीके को अपनाकर कम समय में ही ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं.
क्या होता है फायदा
- मिट्टी उर्वरता बनी रहती है.
- फसलों का उत्पादन बढ़ता है.
- फसल अच्छी होती है.
- फसलों की कीमत बढ़ती है.
- किसानों की आय विविध है.
यह भी पढ़ें- किसान भाई रहें सावधान! इन जगहों पर 5 डिग्री से भी नीचे जाने वाला है पारा
पहले कीड़ों को उबाला जाता है और फिर ऐसे बनाते हैं रेशम...जानिए क्या है पूरा प्रोसेस