Agriculture Loan: खेती के साथ बच्चों की पढ़ाई के लिए किसानों को 10 लाख तक का लोन, SC-OBC किसानों को भी मिलेगा लाभ
Agriculture Scheme: यूपी सरकार अब कृषि के विस्तार के साथ किसानों की पर्सनल ग्रोथ पर भी जोर दे रही है. अब राज्य में खेती और बच्चों की शिक्षा के लिए किसानों को सस्ती दरों पर 10 लाख तक का लोन मिलेगा.
Loan for Farmers: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये कृषि के विकास-विस्तार के साथ-साथ किसानों की पर्सनल ग्रोथ भी जरूरी है, क्योंकि जब किसान खुशहाल रहेंगे, तभी वो खेती में नवाचारों को प्रेरित कर सकेंगे. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कई तरह की योजनाएं (Agriculture Scheme) चला रही है. इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश सरकार भी छोटे, गरीब, एससी और ओबीसी किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन (Farmers' Loan) दे रही है. इतना ही नहीं, किसानों के बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए भी 10 लाख तक की ऋण सुविधा मिलेगी.
एससी-ओबीसी किसानों को लोन
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. (एलडीबी) अब राज्य के अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के गरीब-छोटे किसानों को कम ब्याज दरों पर लोन मुहैया करवाएगा. इतना ही नहीं इस जाति वर्ग के अन्य लोग भी इस ऋण सेवा का लाभ ले सकेंगे. बैंक से मिलने वाले इस कम ब्याज के लोन से खेती-किसानी से जुड़े काम आसानी से निपट जाएंगे और ग्रामीण रोजगार के लिये आर्थिक मदद मिल जाएगी.
सरकार ने लिया बड़ा फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में हुई उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर (JPS Rathore) ने बाताया कि प्रदेश में पहली बार अनुसूचित और पिछड़ा वर्ग के गरीब किसानों को खेती और छोटे ग्रामीण उद्यमों (Loan for Agri Business) को स्थापित करने के लिए 4 से 6 प्रतिशत की ब्याज दर पर लाख रुपए का लोन मिल सकेगा.
इतना ही नहीं, इन किसानों के बच्चों की शिक्षा के लिए भी 4 प्रतिशत ब्याज दर पर 10 लाख तक का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा. इस काम में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के साथ-साथ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम से भी 3 प्रतिशत ब्याज पर लोन की सुविधा उपलब्ध होगी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:-
डेयरी-पशु आहार प्रसंस्करण इकाई पर 5 करोड़ की सब्सिडी, फ्री मिलेंगे दलहन के बीज