Paddy Purchase in UP: देशभर में खरीफ फसलों (Kharif Crop Harvesting) की कटाई जारी है. कई किसानों ने अब अपनी उपज के साथ मंडियों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है. केंद्र सरकार ने भी खरीफ फसलों के लिये काफी पहले ही एमएसपी (MSP 2022) जारी कर दी थी, जिसके तहत अब राज्य सरकारों ने एमएसपी पर फसलों की खरीद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को एमएसपी पर फसल बेचने के लिये आमंत्रित किया है.
बता दें कि धान खरीद वर्ष 2022-23 (Paddy Marketing Season 2022-23) के तहत उत्तर प्रदेश में भी 1 अक्टूबर से एमएसपी पर धान की खरीद की जा रही है. उत्तर प्रदेश की मंडियों में एमएसपी पर धान की खरीद के लिये पंजीकरण (MSP Registration) की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया गया है. इतना ही नहीं, पंजीकरण के लिये राज्य सरकार ने मोबाइल एप और टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.
एमएसपी पर धान की खरीद
खरीफ विपणन सत्र 2022 के तहत कम्प्यूटरीकृत प्रणाली की मदद से धान की बिक्री करने के लिये किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा. इसके लिये खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.fcs.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
- यहां किसानों को कृषक पंजीकरण, आधार नम्बर और मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ाई जायेगी.
- रजिस्टर्ड किसान को भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से सीधा बैंक खाते में ही किया जायेगा. इसके लिये बैंक खाता और आधार कार्ड लिंक होना चाहिये.
यहां करें संपर्क
यूपी में एमएसपी पर धान की बिक्री के लिये किसान मित्र मोबाइल ऐप (Kisan Mitra Mmobile App) को डाउनलोड करके भी पंजीकरण करवा सकते हैं.
- किसानों की समस्याओं के समाधान के लिये राज्य सरकार ने टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 (MSP Toll Free Number) भी जारी किया है.
- अधिक जानकारी के लिये जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं.
धान की एमएसपी
भारत सरकार द्वारा हर साल खरीफ फसलों की एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) जारी किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी फसलों के वाजिब दाम दिलवाना और उनके हितों की रक्षा करना है.
फिलहाल खरीफ विपणन सीजन 2022-23 (Kharif Marketing Seasdon 2022) के लिये धान की खरीद (Paddy Purchase on MSP) शुरू की जा चुकी है. इसके लिये धान की कॉमन किस्मों के लिये 2,040 रुपये प्रति क्विंटल और 'ए' ग्रेड धान की खरीद के लिये 2,060 प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (Paddy MSP 2022) निर्धारित किया गया है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
उपज की ऑनलाइन बिक्री में कैसे काम करता है E-NEM का नेटवर्क, यहां आसान शब्दों में समझें किसान