Subsidy Offer: मुफ्त में मिल रहे हैं सरसों और रागी के उन्नत बीज, सिर्फ इन्हीं किसानों मिलेगा फायदा
Seed Distribution Scheme:एससी-एसटी वर्ग के किसानों को 25%, महिला किसानों को 30% और बाकी बचे सरसों औप रागी की निशु्ल्क बीजों की मिनी किट को राज्य के अन्य किसानों में वितरित किया जायेगा.
Seed Mini kit distribution in UP: भारत में साल 2022 का मानसून (Monsoon 2022) ज्यादातर किसानों के लिए काफी कष्टदायक रहा. देश के ज्यादातर इलाकों में सूखा के कारण फसलों की बुआई में देरी हुई तो वहीं कुछ किसानों की फसलें खेतों में खड़े-खड़े ही जलमग्न हो गई. ऐसी स्थिति में किसानों को राहत प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव मदद (Agriculture Schmes) कर रहीं हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) की तरफ से राज्य के किसानों को अल्पकालीन सरसों, सामान्य सरसों और रागी के बीजों की मिनी किटों का निशुल्क वितरण (Musturd & Ragi Free Seeds Mini Kit) किया जायेगा.
बीज वितरण योजना
जाहिर है कि खरीफ सीजन 2022 में कमजोर मानसून के कारण फसलों की बुवाई में काफी देरी हुई, जिसके चलते फसल उत्पादन के साथ-साथ किसानों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ गया. इन्हीं समस्याओं से राहत प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रमाणित बीज वितरण अनुदान योजना के तहत सरसों और राखी के निशुल्क बीजों का वितरण करने का निर्णय लिया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कई जनप्रतिनिधियों ने राज्य में मानसून 2022 के कारण खेती और किसानों की स्थिति से अवगत करवाते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा था. इसके बाद ही राज्य सरकार द्वारा सरसों रागी के बीज वितरण के लिए 8 करोड़ 67 लाख रुपये की धनराशि खर्च करने का निर्णय लिया है.
इस तरह होगा बीजों का वितरण
बता दें कि मानसून 2022 के खराब रुख के कारण उत्तर प्रदेश के 62 से ज्यादा जिले सूखा से प्रभावित हुए हैं, जिससे फसलों की बुआई में भी देरी हो गई. फिलहाल खरीफ सीजन की फसलें पीक पर हैं, जिसके बाद कटाई और रबी फसलों की बुवाई का काम किया जायेगा. ऐसी स्थिति में अभी से किसानों को सरसों और रागी की खेती के लिए निशुल्क बीजों की मिनी किट उपलब्ध करवा दी जायेगी.
- इस योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के किसानों को कम अवधि वाली सरसों, सामान्य सरसों और रागी के 25% मुफ्त बीजों की मिनी किट दी जायेगी.
- इसके अलावा, बाकी बचे 75% निशुल्क बीजों में से 30% महिला किसानों और शेष सामान्य वर्ग के किसानों को वितरण किया जायेगा.
सरसों रागी का बीज वितरण
सरसों और रागी (Musturd & Ragi Seeds) के निशुल्क बीजों की मिनी कीट वितरण योजना (UP Seed Distribution Scheme) के जरिये किसानों पर से खेती के खर्च का बोझ और कम होगा ही, साथ ही बड़े नुकसान से भी राहत मिलेगी. अभी रबी सीजन की खेती (Rabi Season farming) के लिये कुछ समय बाकी है. ऐसी स्थिति में किसानों को खेती की तैयारियों के लिये भी काफी समय मिल जायेगा. बता दें कि यह रबी सीजन की फसलें (Rabi Season Crop) हैं, जिनकी बुवाई अक्टूबर से लेकर नवंबर तक की जाती है. उत्तर प्रदेश राज्य में सरसों और रागी के निशुल्क बीजों की मिनी किट (Free Mini kits of Musturd & Ragi) प्राप्त करने के लिये बेवसाइट पर विजिट कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिये नजदीकी जिले में स्थित कृषि विभाग (Uttar Pradesh Agriculture Department) के कार्यलय में भी संपर्क कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-