Vegetables Cultivation: सब्जी से ही चमक गई किसान की तकदीर, सालाना इतने लाख रुपये की हो रही कमाई
राजस्थान में किसान रामेश्वसर सब्जी उत्पादन कर सालाना लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. रामेश्वसर अब जिले में दूसरे किसानोें के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बन रहे हैं.

Agriculture Production In Rajasthan: भारत में किसान लगातार समृद्धि कर रहा है. किसानों की आय बढ़ाने, उन्हें तकनीक तौर पर उन्नत बनाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार बीज और उपकरणों को सब्सिडी पर दे रही है. वहीं देश का किसान भी कृषि क्षेत्र को बढ़ाने पर जोर दे रहा है. ऐसे ही किसान के बारे में बात करेंगे, जोकि बेहतर सूझबूझ से आज सालाना लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. ये किसान के आसपास के क्षेत्र ही नहीं राज्य के कई जिले और अन्य राज्य के किसानों के लिए भी नजीर बने हैं.
रामेश्वर सालाना 12 लाख रुपये तक कमा रहे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रामेश्वर राजस्थान के भीलवाड़ा में रहते हैं. सालाना 10 से 12 लाख रुपये की सब्जी बाजार में बेच रहे हैं. उनकी सब्जी को लोग खाना पसंद करते हैं. इसी खेती की बदौलत आज उनकी किस्मत तक बदल गई है.
ऐसे की खेती की शुरुआत
रामेश्वर ने हायर सेकेंड्री तक पढ़ाई की है. वह इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग का काम करते थे. लेकिन इस काम में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं रही. परेशान होने पर ये महाराष्ट्र के प्रगतिशील किसान उमेश गाडे से जुड़े. उमेश ने ही रामेश्वर को खेती करने के तौर तरीकों के बारे में बताया. इसी के बाद उनकी कामयाबी का सिलसिला चल निकला.
6 बीघा जमीन पर कर रहे बुवाई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रामेश्वर उमेश से काफी प्रभावित हुए. उन्होंने उमेश को अपने गांव में ही 5 साल के लिए 65 बीघा जमीन लीज पर दिलवा दी. यहां उमेश ने स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू कर दी. उमेश को कामयाब देख रामेश्वर के मन में खेती का ख्याल आया. अब वो 6 बीघा जमीन पर ही टमाटर, शिमला मिर्च, पिकडोर मिर्च, पीले रंग की मिर्च की खेती कर रहे हैं.
इस तरह खेती करते हैं रामेश्वर
रामेश्वर ने टोमेटो ग्रेडिंग मशीन भी बनवा ली है. यह मशीन बहुत कारगर है. इससे अलग अलग साइज के टमाटर अलग कर लिए जाते हैं. उसके बाद ही उन्हें मंडियों में बेचा जाता है. रामेश्वर छिड़काव के लिए स्प्रे मशीन भी बना रहे हैं. वहीं अच्छी बात ये है कि रामेश्वर इसी सब्जी प्रोडक्शन से सालाना 10 से 12 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Crop Compensation: सरकार ने किसानों के लिए खोला खजाना, इस राज्य में 30600 रुपये प्रति हेक्टेयर तक मिलेगा मुआवजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

