Vegetables Price List: देश में दिनों दिन गर्मी बढ़ती जा रहा है. पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. आने वाले दिनों में गर्मी और अधिक बढ़ने की उम्मीद है. मगर इस गर्मी का असर सब्जियों के दामों पर भी देखने को मिल रहा है. उत्तर की मंडी परिषद से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि हर साल गर्मी का असर सब्जियों के दामों पर देखने को मिलता है. इस बार भी ऐसा ही हो रहा है. गर्मी अधिक पड़ने पर आने वाले दिनों में सब्जी और अधिक महंगी हो सकती है.


30 प्रतिशत तक बढ़े भाव


गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. लोग गर्मी से बचाव के लिए एसी, कूलर का सहारा ले रहे हैं. वहीं, बाजार में भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता और आसपास के जिलों में गर्मी के कारण सब्जियां महंगी हो रही हैं. उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर फल व सब्जी आढ़ती संघ के अध्यक्ष खुशी राम लोधी ने बताया कि कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. गर्मी और अधिक बढ़ी तो कीमत और अधिक बढ़ेंगी. कीमत सामान्य होने के लिए बारिश होना जरूरी है. 


प्रॉडक्शन घटने से बढ़ी कीमतेें


सब्जी की कीमत बढ़ने की वजह सब्जियों का कम उत्पादन होना बताया जा रहा है. कृषि मार्केट के जानकारों का कहना है कि गर्मी के कारण सब्जी उत्पादकता घट गई है. बाजार में बहुत कम सब्जी पहुंच रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल में परगना जिले में बनगांव के निकट गोपालनगर में बाजार पिछले साल इस अवधि में हर दिन औसतन 100-125 ट्रक परवल आ रही थी, लेकिन अब महज 45 ट्रक आ रहे हैं. छोटे बाजारों के भी हालात बिगड़ गए हैं. 


लौकी, तोरई, करेला सभी के दाम बढ़े


बाजार में सभी सब्जियों की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. रिटेल मार्केट में सब्जी जो 20 से 50 रुपये प्रति किलो हुआ करती थी. अब वह 50 से 100 रुपये प्रति किलो हो गई है. लोकी 40 से 50 रुपये प्रति किलो, तोरई 60 से 70 रुपये प्रति किलो, परवल 80 से 90 रुपये प्रति किलो, करेला 80 से 90 रुपये प्रति किलो, बैंग 60 से 70 रुपये प्रति किलो, कच्चा 50 से 60 रुपये प्रति किलो, कददू 40 से 50 रुपये प्रतिकिलोग्राम तक बिक रहा है. 



ये भी पढ़ें: Mustard Procurement: देश में MSP पर खरीदी इतने लाख टन सरसों, किसानों के खाते में भेजे 922 करोड़ रुपये