Farmers Welfare Programs: भारत में किसानों की आजीविका सुधारने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए वॉलमार्ट फाउंडेशन ने बुधवार को अपनी नई पंचवर्षीय रणनीति और 2 अनुदानों की घोषणा की. इस रणनीति का मेन फोकस देश के 10 लाख छोटे किसानों तक पहुंच सुनिश्चित करना है, जिसमें 50 फीसदी महिलाओं को शामिल करने की प्लानिंग है. इस रणनीति के तहत उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा समेत कई राज्यों में छोटे किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए किसान उत्पादक संगठनों को अनुदान भी दिया जाएगा.
वॉलमार्ट फाउंडेशन की मानें तो इस अनुदान से महिला किसानों के सशक्तीकरण पर विशेष फोकस करते हुए किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के क्षमता निर्माण को सहयोग करने में सक्षम बनाएगा.
वॉलमार्ट फाउंडेशन की इस स्ट्रेटजी के जरिए एफपीओ को मार्केट लिंकेज बढ़ाने में मदद मिलेगी ही. ये किसानों को पर्यावरण के अनुकूल खेती करने और कृषि तकनीकों में महारथ हासिल करने में भी विशेष सहयोग प्रदान करेगा.
छोटे किसान और महिला किसानों के लिए अनुदान
जैसा कि वॉलमार्ट ने अपनी पंचवर्षीय रणनीति के साथ दो अनुदान कार्यक्रम भी घोषित किए हैं. इसमें महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में छोटे किसानों के लिए टेक्नोसर्व को 30 लाख डॉलर का अनुदान दिया जाएगा. इस अनुदान कार्यक्रम का लक्ष्य 24 एफपीओ और 30,000 किसानों तक पहुंचना है, जिनमें 50% महिलाएं भी शामिल होंगी.
वहीं दूसरा अनुदान ट्रिकल अप के लिए 5 लाख 33 हजार 876 डॉलर घोषित किया गया है. इसके तहत उड़ीसा में 1,000 छोटी महिला किसानों तक पहुंच सुनिश्चित करके उन्हें कम से कम 2 किसान उत्पादक संगठनों से जोड़ना है. इससे महिला किसानों की आजीविका सुधार में खास मदद मिलेगी.
इन राज्यों के किसान होंगे शामिल
वॉलमार्ट फाउडेशन की पंचवर्षीय रणनीति और अनुदान कार्यक्रम से आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, उड़ीसा, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के किसानों को शामिल किया जाएगा.
वॉलमार्ट के इस खास कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे. अपने संबोधन में कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और छोटे किसानों का कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में से है.
कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में विभिन्न कदम उठाने के साथ-साथ सरकार ने देश में 10,000 से ज्यादा एफपीओ भी स्थापित करने की पहल की है. इन एफपीओ की मदद से किसानों को उनके उत्पाद का अधिकतम मूल्य मिलना संभव हो सकेगा.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं 2028 तक 10 लाख किसानों का सहयोग करने, विशेष रूप से महिला किसानों के लाभ पर ध्यान केंद्रित करने की दिशा में वॉलमार्ट फाउंडेशन की प्रतिबद्धता के लिए उन्हें बधाई देता हूं.
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा- छोटे किसानों के सुधरेंगे दिन
इस कार्यक्रम में वॉलमार्ट फाउंडेशन की ओर से वॉलमार्ट इंक तथा प्रेसिडेंट की एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर कैथलीन मैकलॉफलिन ने भाग लिया. अपने संबोधन में कैथलीन ने कहा कि भारत में छोटे किसानों की बाजार पहुंच को बढ़ाना वॉलमार्ट फाउंडेशन की नई प्रतिबद्धता है.
कैथलीन ने बताया कि हम ऐसे समाधान तलाशने की कोशिश करते हैं, जिनसे सभी संबंधित पक्षों के बीच बेहतर ढंग से शेयर्ड वैल्यू तैयार करने में सहयोग मिले. इसके जरिए हम पुरानी व्यवस्थाओं को पुनर्जीवित करने और महिलाओं के समावेश एवं सशक्तीकरण को बढ़ावा देते हुए छोटे किसानों के लिए आर्थिक अवसरों को बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे.
कैथलीन के मुताबिक, ये रणनीतिक कार्यक्रम एक मजबूत साधन के तौर पर रोल प्ले करेगा. जानकारी के लिए बता दें कि इन निवेशों के माध्यम से वॉलमार्ट फाउंडेशन से जुड़े अनुदानकर्ता संयुक्त तौर पर 8 लाख से अधिक छोटे किसानों की मदद करेंगे. इसमें 50 फीसदी महिला किसान होंगी.
यह भी पढ़ें:- 'खेती में पानी बचाने, उत्पादन बढ़ाने' के लिए सरकार ने चलाईं ये खास योजनाएं, किसान के लिए हैं वरदान