Water Reservoir: अब देश में नहीं होगा सूखे का संकट, 9 फीसदी बढ़ा जल, जानिए और भी बहुत कुछ
केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने एक रिपोर्ट शेयर की है. उसमें सामने आया है कि देश में सूखे की स्थिति बिल्कुल नहीं है. जलाशयों में 9 परसेंट जल भंडार बढ़ गया है
Water Level: खरीफ की फसलें कटकर मंडी पहुंच चुकी हैं. रवि की सीजन की फसलों की बुवाई शुरू होने वाली है. किसानों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. हाल में देश के कुछ राज्यों में बारिश ने पड़ने से सूखे की स्थिति बन गई थी. केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने जो मौजूदा रिपोर्ट शेयर की है. उसमें सामने आया है कि देश में सूखे की स्थिति बिल्कुल नहीं है. देश के जलाशयों में 9 परसेंट जल भंडार बढ़ गया है. पिछले 10 साल के एवरेज में भी जल भंडार देश में बड़ा पाया गया है. ऐसे में यह खबर किसानों के लिए राहत देने वाली है.
9% बढ़ा जल भंडार
रिपोर्ट में सामने आया है कि औसत जल स्तर सालाना 9% और पिछले 10 सालों के औसत से 16% अधिक हुआ है. जलाशयों में 158 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) पानी भरा हुआ है, जो उनकी संयुक्त क्षमता का 89% है. केंद्रीय जल आयोग (CWC) नोट के अनुसार, एक साल पहले जलाशयों में उपलब्ध पानी 146 बीसीएम था और पिछले 10 सालों का एवरेज 136 बीसीएम था. सीडब्ल्यूसी ने कहा है कि जलाशयों का वर्तमान वाटर लेवल पिछले वर्ष की इसी अवधि के इकट्ठा होने का 109% है. यह पिछले 10 वर्षों के औसत इकट्ठा करने का 116% रहा.
देश में 48% भूमि कृषि भूमि सिंचाई से जुड़ी
रबी या सर्दियों की फसलों की बुवाई शुरू होने वाली हैं. हाई वाटर लेवल कृषि भूमि को सिंचाई प्रदान करने में मदद करेगा। देश में लगभग 48% कृषि भूमि की सिंचित है. सीडब्ल्यूसी जिन 143 जलाशयों के जल स्तर की निगरानी करता है, उनमें से 112 पश्चिम, मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में स्थित हैं, जिनमें इस मानसून में अब तक सामान्य से अधिक बारिश हुई है.
इन जलाशयों में बढ़ गया पानी
झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, नागालैंड और बिहार में 21 जलाशयों का वाटर लेवल एक साल पहले की तुलना में अधिक हो गया है. लेकिन वर्तमान जल स्तर पिछले 10 वर्षों के औसत से कम है. गुजरात और महाराष्ट्र के 46 जलाशयों में जल स्तर अब पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अधिक है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के 10 जलाशयों में पिछले साल और पिछले 10 साल के औसत की तुलना में वर्तमान में अधिक पानी है.
ये भी पढ़ें :
केले को भी हुआ कोरोना? 40 साल तक जमीन में रहता है जिंदा, जानिए पूरी डिटेल