Plant Caring Tips: अगर आपको भी अपने घर पर पौधों लगाने का शौक है और वह ठंड के मौसम में खराब हो जा रहे हैं. तो इसके पीछे आपकी एक बड़ी गलती हो सकती है. क्या आप जानते है? सर्दी के मौसम में पौधे को कब पानी देना चाहिए. अगर आप इस काम में गलती करेंगे तो आपकी मेहनत खराब हो सकती हैं और पौधे भी मर सकता हैं.  


एक्सपर्ट्स के अनुसार सर्दियों के मौसम में पौधों को कम पानी देना चाहिए. इस मौसम में पौधों की बढ़ोतरी धीमी हो जाती है. जिस वजह से उन्हें कम पानी की जरूरत होती है. आप पौधों को पानी देने से पहले मिट्टी की नमी चेक करना जरूरी है. अगर मिट्टी की ऊपरी 2-3 इंच की परत सूखी हो गई है, तो पौधे को पानी देना चाहिए. एक्सपर्ट्स के मुताबिक घर पर लगे पौधों में पानी देने का सही समय दोपहर का होता है. इस समय मिट्टी पानी को अच्छी तरह से सोख लेती है. सुबह के समय या फिर शाम को पानी देने से मिट्टी में ठंड लग सकती है. जिस कारण पौधे को नुकसान पहुंच सकता है.


पानी देते समय इन बातों का रखें खास ख्याल



  • पौधे को धीरे-धीरे और गहराई से पानी दें, ताकि मिट्टी की पूरी गहराई तक पानी पहुंच सके.

  • पौधे के चारों ओर की मिट्टी को भी पानी दें.

  • पौधे की पत्तियों पर पानी न डालें, इससे पत्तियों में सड़न हो सकती है.


ना करें ये गलतियां



  • पौधे को बहुत ज्यादा पानी देना. जिस वजह से पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं.

  • पौधे को बेहद कम पानी देना. इस कारण पौधे सूख सकते हैं और मर भी सकते हैं.

  • पौधे को सुबह या फिर शाम को पानी देना.

  • पौधे की पत्तियों पर पानी ना डालें. इस कारण पत्तियों में सड़ सकती हैं.


यह भी पढ़ें- बढ़िया ग्रोथ के लिए टमाटर के पौधे में डालें ये चीज, होगी अच्छी पैदावार