कौनसी वो ट्रिक है, जिससे ये पता कर सकते हैं तरबूज अंदर से लाल निकलेगा या नहीं?
गर्मी के मौसम में तरबूज की काफी डिमांड होती है. ऐसे में हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिनके मदद से आप पता लगा सकते हैं तरबूज मीठा होगा या फिर नहीं...
How to Check Watermelon is Sweet: गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में तरबूज की डिमांड भी काफी बढ़ जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिनकी मदद से आप ये पता कर सकते हैं कि तरबूज मीठा है या फिर नहीं, आइए जानते हैं कौन सी हैं वो ट्रिक...
एक्सपर्ट्स की मानें तो आप आप आवाज की मदद से पता कर सकते हैं कि तरबूज मीठा है या नहीं. इसके लिए आप तरबूज को हल्के हाथ से थपथपाकर देखें. अगर आवाज "ढक-ढक" जैसी आवाज आती है तो तरबूज अंदर से लाल होगा. यदि आवाज "खोखली" हो तो तरबूज अंदर से कच्चा हो सकता है. इसके अलावा आप तरबूज के पीले रंग के हिस्से को देखें. अगर पीला रंग गहरा और चमकीला है तो तरबूज अंदर से लाल होने की संभावना हैं. अगर पीला रंग हल्का या फीका है तो वह अंदर से कच्चा हो सकता है.
कुछ अन्य तरीके
वहीं, तरबूज के आकार से भी ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि तरबूज मीठा होगा या नहीं. तरबूज का आकार गोल और सममित है तो तरबूज अंदर से लाल होगा. यदि तरबूज का आकार अंडाकार या अनियमित है तो तरबूज अंदर से अच्छे पक्का नहीं होगा. इसके अलावा आप तरबूज के डंठल को देखकर भी अंदाजा लगा सकते है कि वह मीठा होगा या फिर नहीं. अगर डंठल सूखा और मुड़ा है तो तरबूज अंदर से लाल होगा. लेकिन यदि डंठल हरा और सीधा हो तो तरबूज अंदर से ठीक से पका नहीं होगा.
वजन से कर सकते हैं पता
आप तरबूज को उठाकर देखें. यदि तरबूज अपने आकार के अनुसार भारी हो तो तरबूज अंदर से लाल होगा. अगर तरबूज अपने आकार के अनुसार हल्का है तो तरबूज अंदर से कच्चा होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- किसानों के लिए कैसे रहने वाले हैं अगले 7 दिन, गर्मी और लू को लेकर क्या है मौसम विभाग का अपडेट?