Agriculture Advisory: मौसम विभाग ने फिर जारी किया रेन अलर्ट... इन जगहों के किसान टाल दें रबी फसलों की कटाई!
देश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद हो गई हैं. कई किसानों को गंभीर आर्थिक नुकसान तो यूपी में जानहानि के केस देखे गए हैं. IMD ने भी 24-25 मार्च तक ऐसे हालात रहने का पूर्वानुमान जताया है
Weather Forecast: देश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश अपना कहर बरपा रही हैं. शहरों में तो बारिश से शायद ही राहत मिल गई हो, लेकिन तापमान गिरने से अब सेहत से जुड़ी चिंताए बढ़ रही हैं. इस बारिश से कृषि क्षेत्र में काफी उतल-पुथल देखी जा रही है. यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. फिलहाल 24-25 मार्च तक कुछ ऐसे ही हालात कायम रहने का अनुमान है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक बार फिर यूपी से लेकर पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश के किसानों के लिए एडवायजरी जारी कर दी हैं, जिसमें किसानों को कुछ दिन और फसल की कटाई ना करने की सलाह दी गई है.
फिर देखने को मिलेगी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार देश के कई इलाकों में अभी पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है यानी राजस्थान और यूपी से सटे इलाकों में दोबारा बारिश देखी जा सकती है. आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गरज के साख बादल बरसने की पूरी संभावनाएं है. इन राज्यों में किसान मौसम साफ होने के बाद ही फसल कटाई का काम चालू करें.
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्वी राज्यों में बादलों के गरज-बरसने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हरियाा, पंजाब, पश्चिमी और गांगेय पश्चिम बंगाल में भी तेज बौछारें गिर सकती हैं. ऐसे में इन राज्यों को किसानों को खासतौर पर अलर्ट रहने और सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है.
ओलावृष्टि की चेतावनी जारी
मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो 25 मार्च तक यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका है. यूपी के ज्यादातर इलाकों में बारिश का सिललिसा अभी 3-4 जारी रहने का अनुमान है. तेज बारिश और ओलावृष्टि को देखने हुए 72 जिलों में ओरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें:- यहां के तोतों को भी लगी नशे की लत, खेतों से उड़ा ले जाते हैं कई किलो अफीम...किसानों को भारी नुकसान!