UP Weather: मार्च के महीने में मौसम ने कई बार पलटी मारी है. बीते कुछ दिनों से बढ़ रहे न्यूनतम तापमान की रफ्तार पर ब्रेक लग सकता है. 19 मार्च से मौसम के एक बार फिर करवट लेने के आसार हैं. इस बदलाव से भले ही गर्मी से कुछ राहत मिले लेकिन गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका भी जताई जा रही है.


मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले कुछ दिनों में दिखाई देगा. मार्च के दूसरे सप्ताह में मौसम कुल मिलाकर साफ रहेगा लेकिन पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में 19 मार्च से बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में हो रहे इस बदलाव से पश्चिमी यूपी के जिलों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा और यहां मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि पूर्वी यूपी में भी 15 मार्च से लेकर 19 मार्च तक मौसम गर्म ही रहेगा, 19 मार्च के बाद यहां बारिश की संभावना है. 20 मार्च को भी प्रदेश में कई जगह बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.


तेजी से चढ़ रहा है पारा


बीते कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान तेजी से चढ़ता जा रहा है. रात को बढ़े तापमान से निपटने के लिए लोगों ने पंखे चलाना शुरू कर दिया है. बीते दिन आगरा में 16.7 ℃, अलीगढ़ में 16.4℃, मेरठ में 14 ℃, मुजफ्फरनगर में 13.6℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मार्च के तीसरे सप्ताह के आखिर तक न्यूनतम तापमान बढ़कर 20 ℃ तक पहुंच जाएगा वहीं मार्च के आखिरी सप्ताह में दिन का अधिकतम तापमान 40 ℃ और न्यूनतम तापमान 25 ℃ तक पहुंचने की उम्मीद है.


गेहूं की फसल पर पड़ेगा असर


मौसम विभाग के मुताबिक 19 मार्च के बाद से बारिश के आसार बन रहे हैं, जिससे गेहूं के किसान खासे परेशान हैं. गेहूं की फसल के लिए बीते दिनों पड़ी तेज गर्मी भी काफी नुकसानदायक साबित हुई थी. अब बारिश की आशंका ने किसानों को चिंता में डाल दिया है.


यह भी पढ़ें- भारत या फिर चीन... किस देश में होता है सबसे ज्यादा आलू? कई देशों की भरपाई करते हैं ये देश