IMD Weather Forecast: नए साल का आगाज हो चुका है. तापमान में गलन बढ़ गई है. शहर हो या गांव...हर जगह सुबह से ही धुंध छाने लगी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का भी अनुमान है कि अगले कुछ दिन देशभर में तापमान शुष्क रहने वाला है. खासतौर पर उत्तर और मध्य भारत के ज्यादातर इलाकों में ना सिर्फ तापमान मे गिरावट देखने को मिलेगी, बल्कि कई इलाकों में बारिश के भी आसार है. पिछले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में गना कोहरा छाया रहा. कई इलाकों में तापमान में गलन देखी गई है. अगले 24 घंटे में भी उत्तर भारत, मध्य भारत और उत्तर पश्चिम भारत में धुंध छाए रहने की संभावनाएं हैं.


आज कैसा रहेगा देखभर में मौसम का हाल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 2 से 3 दिन तक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में अनेक जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि बिहार में कहीं-कहीं काफी धुंध रहने के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश ,उड़ीसा, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में सुबह-शाम तापमान में गलन और कोहरा रहने का अनुामन है.आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक,  हिमालय से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 2 दिन में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है.






कहां बरसेंगे बादल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई इलाकों में बारिश का संभावना जताई है. उत्तर पश्चिमी भारत में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश में कहीं भी बारिश के आसार नहीं है, लेकिन तापमान गिरने की प्रबल संभावनाएं है.


पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भी मौसम साफ रहेगा. बिहार, झारखंड, उड़ीसा में भी बादल नहीं बरसेंगे, लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्कम में कहीं-कहीं बारिश के आसार है.


दक्षिण भारत में तमिलनाडु, पुडुचेरी में भी हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन केरल, कर्नाटक, तेलंगाना,आंध्र प्रदेश या अंडमान-निकोबार में भी बारिश के आसार नहीं है. देश के बाकी राज्यों में भी अगले 24 घंटे में बारिश की कोई संभावना नहीं है.


दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
पिछले दो दिनों में दिल्ली का औसत तापमान 3 से 6 डिग्री तक बढ़ गया है. 1 जनवरी से ही दिल्ली में ठंड और शीतलहर का दौर चालू हो गया है. देश की राजधानी में भी न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इतना ही नहीं, भारती मौसम विज्ञान विभाग ने हवा में प्रदूषण बढ़ने की भी संभावना जताई है.


किसानों के लिए कृषि सलाह
डीडी किसान की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्दियों में किसानों के लिए भी कृषि सलाह जारी की गई है. किसान अपना और अपने पशुओं का खास ख्याल रखें. 



  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान गन्ने की फसल में सिंचाई कर लें और कीट-रोगों के प्रति सचेत रहें.

  • समय से बोई गई सरसों में निराई-गुड़ाई और विरलीकरण का काम कर लें, जिससे अच्छी उपज मिल सके.

  • जिन इलाकों में गेहूं की फसल 21 से 25 दिन की हो चुकी है, वहां हल्की सिंचाई लगा दें. 

  • पशु चारा फसल बरसीम  या अन्य फसलों में भी शाम के समय हल्की सिंचाई लगा सकते हैं, जिससे फसल को पाले से नुकसान ना हो.

  • काबुली चने के पौधों की ऊपरी हिस्से से छंटाई करें, जिससे पौधों का सही विकास हो  सके.

  • मिर्च और टमाटर की फसल में कीट-रोगों की निगरानी करते रहें और खरपतवारों का नष्ट कर दें.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- अरे वाह! एक बार बुवाई में सालों तक फल देती रहती है ये फसल.. होती है लाखों की कमाई