Wheat Production In India: रबी फसलों के जो मौजूदा आंकड़े सामने आ रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार, किसान, कारोबारी, आमजन सभी को राहत दी है. केंद्र सरकार इसलिए खुश है कि बंपर उत्पादन से देश में घरेलू खपत का संकट नहीं होगा. वहीं, अच्छे उत्पादन से किसानों की इनकम बढ़ जाएगी. आमजन को सस्ती दरों पर आटा मिलेगा तो कारोबारी भी अधिक गेहूं बेचकर अच्छी आय कमा सकेंगे. लिहाजा गेहूं उत्पादन के लिहाज से ये साल सभी के लिए अच्छा होना वाला है.


11.20 करोड़ हो सकता है उत्पादन
11.20 करोड़ टन गेहूं उत्पादन होने की उम्मीद है. पिछले साल के सापेक्ष इस साल देश में रबी फसलों का रकबा बढ़ गया है. देश में 720.68 लाख हेक्टेयर में फसल बोई गई है, जबकि वर्ष 2021-22 में इसी पीरियड में रबी फसलों का रकबा 697.98 लाख हेक्टेयर था. आंकड़ों को ही देखें तो पिछले साल और साल में करीब 23 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की ग्रोथ दर्ज की गई है. बुवाई में ये वृद्धि 3.25 प्रतिशत है.


गेहूं का रकबा ही 1.39 लाख हेक्टेयर बढ़ा
केंद्र सरकार की ओर से जो आंकड़ें सामेने आए हैं. उनके अनुसार, पिछले साल गेहूं 341.84 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की गई थी. लेकिन लू चलने के कारण इसके उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं सरकार इस साल रिकॉर्ड बुवाई की उम्मीद जता रही थी. बुवाई के आंकड़ों को देखें तो केंद्र सरकार की उम्मीदों को पंख लगे हैं. इस बार 343.23 लाख हेक्टेयर हो चुकी है. देश में करीब 1.39 लाख हेक्टेयर बुवाई का रकबा बढ़ गया है. 


पिछले साल भी रिकॉर्ड पैदा हुआ था गेहूं,
गेहूं उत्पादन के मामले में भारत विश्व के अग्रणी देशों में हैं. पिछले साल भी भारत ने गेहूं उत्पादन में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. गेहूं का उत्पादन 10.95 करोड़ टन उत्पादन हुआ था. लेकिन इस बार जो गेहूं उत्पादन की स्थिति दिख रही है. उसमें उत्पादन का पिछला सारा रिकॉर्ड ध्वस्त होता दिख रहा है. इस बार गेहूं का उत्पादन 11 करोड़ टन के पार जा सकता है. 


इन राज्यों में बढ़ा गेहूं का रकबा
राजस्थान में 2.52 लाख हेक्टेयर, महाराष्ट 1.03 लाख हेक्टेयर, उत्तर प्रदेश 93 हजार हेक्टेयर, बिहार 94 हजार, गुजरात 43 हजार हेक्टेयर, छत्तीसगढ़ 47 हजार हेक्टेयर, जम्मू कश्मीर 9 हजार, असम में 3 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की गई है. विशेष बात यह है कि इन सभी राज्यों में गेहूं का रकबा बढ़ा है. केंद्र सरकार इन आंकड़ों से खुश है. 


यहां घट गया गेहूं का एरिया
ऐसा नहीं है कि सभी राज्यों में गेहूं बुवाई का क्षेत्र बढ़ा है. देश में काफी ऐसे भी राज्य हैं, जहां गेहूं का रकबा बहुत तेजी से घटा है. जिन राज्यों में घटत दर्ज की गई है. उनमें मध्य प्रदेश में 4.15 लाख हेक्टेयर, झारखंड 31 हजार, पंजाब 18 हजार, हरियाणा 11 हजार, हिमाचल 10 हजार, पश्चिम बंगाल 9 हजार, उत्तराखंड 2 हजार, कर्नाटक 2 हजार हेक्टेयर शामिल हैं. यहां पिछले साल गेहूं बुवाई का ग्राफ बढ़ा हुआ था. 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- गेहूं कटाई से पहले सस्ते दाम पर मिल रहे स्ट्रॉ रीपर और मल्चर, इस लिंक पर 6 फरवरी तक तक दें डायरेक्ट आवेदन