Subsidy on Seeds: यहां 50% सब्सिडी पर किसानों को मिल रहे गेहूं, चना और जौ के बीज, फटाफट कर लें ये काम
Subsidy on Rabi Seeds: उन्नत किस्मों के जो बीज बाजार में 10,000 रुपये क्विंटल की दर से मिलेंगे, राज्य सरकार उन्हें 50% सब्सिडी यानी अधिकतम 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल के अनुदान के साथ उपलब्ध करवाएगी.
Seed Subsidy Scheme: देश के ज्यादातर इलाकों में रबी फसलों की बुवाई का काम चल रहा है. इस बीच किसानों को उन्नत किस्म के प्रमाणित बीज खरीदने की सलाह दी जा रही है, ताकि फसलों से कम जोखिम में बेहतर उत्पादन मिल सके. इस बीच राजस्थान कृषि विभाग ने भी किसानों को गेहूं, जौ और चना के बीज 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy on Seeds) पर उपलब्ध करवाने की योजना बनाई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इन बीजों को बीज उत्पादन संस्थाओं, नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, राजस्थान स्टेट सीड्स कार्पोरेशन लिमिटेड, कृभको, नैफेड, एचआईएल और नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड द्वार तैयार किया जा रहा है.
रबी फसलों की जिन किस्मों के बीज बाजार में 10,000 रुपये क्विंटल की दर से मिलेंगे, राज्य सरकार उन्हें 50 प्रतिशत सब्सिडी यानी अधिकतम 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल के अनुदान के साथ उपलब्ध करवाएगी. फिल्हाल कृषि विभाग की तरफ से कुल 1900 क्विंटल बीजों की बिक्री का लक्ष्य है.
जौ के बीज पर 3,000 अनुदान
बाजार में जौ के बीजों की कुछ उन्नत किस्में 3800 रुपये प्रति क्विंटल पर बेची जा रही है. इन उन्नत किस्मों के बीजों पर 50 प्रतिशत यानी अधिकतम 3000 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान दिया जा रहा है. इस अनुदान का लाभ देकर कृषि विभाग 1900 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बीज उपलब्ध करवाएगा. राज्य में मोटा अनाज योजना के तहत ही किसानों को कुल 400 क्विंटल बीज उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है.
गेहूं के बीज पर 1700 रुपये अनुदान
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत गेहूं के बीजों पर भी 50 प्रतिशत की सब्सिडी यानी अधिकतम 2,000 रुपये का प्रावधान किया गया है. बाजार मे गेहूं की कुछ उन्नत किस्मों के बीच 3,400 रुपये में बिकते हैं. उन्हें राज्य सरकार अब 1700 रुपये क्विंटल के दाम पर उपलब्ध करवाएगी. इसके लिए कृषि विभाग की तरफ से किसानों को 5.780 क्ंविटल बीज सब्सिडी पर दिये जाएंगे.
अधिकतम 2 हैक्टेयर खेती के लिए मिलेंगे बीज
राजस्थान सरकार की बीजों पर इस सब्सिडी योजना के लिए पात्रता भी निर्धारित की गई है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को ज्यादा से ज्यादा 2 हेक्टेयर के लिए बीज उपलब्ध करवाये जाएंगे.
इसके लिए किसान को अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक से अनुशंसा पत्रा भरवाना होगा. इसके बाद जनआधार कार्ड के माध्यम से नजदीकी सहकारी समिति/क्रय-विक्रय सहकारी समिति/ग्राम सेवा सहकारी समिति/ कृषक उत्पादन संगठन समूह से सब्सिडी पर बीज खरीद सकते हैं.
इन किसानों को मिलेगा फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये योजना राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के किसानों के लिये लागू की गई है. इस मामले में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. जी आर मटोरिया ने बताया कि रबी सीजन में कई कृषि योजना के जरिये किसानों को सब्सिडी पर गेहूं, जौ, चना फसल के प्रमाणित बीज उपलब्ध करवाये जायेंगे.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- चाय की बढ़ती डिमांड है किसानों के लिए वरदान, इतने रुपये के अनुदान के साथ लगायें चाय का बागान