Wheat Price: देश में और गिरेंगी गेहूं की दरें, मार्च अंत तक इतने लाख टन गेहूं जारी करेगी केंद्र सरकार
देश में बढ़ रही गेहूं की कीमतों से केेंद्र सरकार चिंतित है. केंद्र सरकार मार्च अंत तक कुल 25 लाख टन गेहूं बाजार में जारी करेगी. इससे आटे की कीमतों में और अधिक कमी दर्ज की जा सकती है
Wheat Price In India: देश में गेहूं की बढ़ी कीमतों ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा रखी है. गेहूं का भाव बढ़ा तो इसका असर आटे की कीमतों पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. केंद्र सरकार गेहूं की कीमत को कम करने के लिए लगातार कदम उठा रही है. गेहूं की कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए हाल में केंद्र सरकार ने बाजार में 30 लाख टन गेहूं जारी करने की घोषणा की थी. केंद्र सरकार की इस घोषणा का असर गेहूं की कीमतों पर देखने को मिला है. अब जो केंद्र सरकार के स्तर से कवायद की जा रही है. उससे भी काफी हद तक आमजन को रियायत मिल सकती है.
मार्च अंत तक जारी होगा 25 लाख टन गेहूं
केंद्र सरकार के निर्देश पर फ़ूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(FCI) गेहूं बिक्री की पूरी जिम्मेदारी संभाल रही है. देश के थोक और खुदरा विक्रेताओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एफसीआई ही गेहूं बिक्री की निगरानी करेगी. FCI ने मार्च अंत तक 25 लाख टन गेहूं जारी करने का प्लान बनाया है. इसका सारा खाका केंद्र सरकार के स्तर से तैयार कर लिया गया है.
12.98 लाख टन गेहूं बेचा जा चुका
केंद्र सरकार अभी तक 2 दौरे की गेहूं की नीलामी कर चुकी है. इसमें 12.98 लाख टन गेहूं रिलीज किया जा चुका है. अभी 11.72 लाख टन गेहूं और केंद्र सरकार की तरफ से जारी किया जाएगा. इसी को मार्च तक जारी करने की तैयारी चल रही है.
22 फरवरी को होगी तीसरे दौर की नीलामी
केंद्र सरकार तीसरे दौर की नीलामी 22 फरवरी को करेगी. देश भर से एफसीआई के 620 गोदामों में गेहूं उपलब्ध होगा. गेहूं खरीद व्यापारी करेंगे, इसके लिए उन्हें एम जंक्शन पर पंजीकरण कराना होगा. नीलामी पूरी तरह से ऑनलाइन होगी.
और होगी गेहूं की कीमतों में कमी
केंद्र सरकार के निर्णय का असर देश में गेहूं और आटे की कीमतों पर देखने को मिल सकता है. केंद्र सरकार की ओर से की गई कवायद के चलते गेहूं के दामों में 5 रुपये प्रति किलो तक कि कमी दर्ज की गई है. इसमें और अधिक गिरावट आने की पूरी उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- खेत में तालाब बनाएं, पैसा कमाएं.....किसानों को 1 लाख से अधिक अनुदान देगी सरकार