Wheat Price: गेहूं की कीमतों में 7 प्रतिशत उछाल, आटा दोबारा हुआ महंगा, खाने की चीजों के दामों पर भी पड़ेगा प्रभाव
देश में गेहूं की कीमत में कमी नहीं देखने को मिल रही है. इसका असर आटे की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में गेहूं की कीमतों में 7 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
Wheat Price In India: गेहूं के दामों में कमी होती नहीं दिख रही है. इसका सीधा असर आम आदमी की रसोई पर देखने को मिल रहा है. केंद्र सरकार गेहूं की कीमतों के नियंत्रण के लिए लगातार कदम उठा रही है. लेकिन उनका उतना असर ग्राउंड लेवल पर नहीं देखने को मिल रहा है. दिल्ली में सामने आए गेहूं के भावों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. गेहूं के बढ़े भाव ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है.
गेहूं की कीमतों में 7 प्रतिशत उछाल
गेहूं और आटे की कीमतों में बढ़ोत्तरी पूरे देश में देखने को मिली है. गेहूं की कीमत बढ़ने के कारण इसका असर आटे की कीमतों पर भी देखने को मिल पड़ रहा है. लोगों के सामने बड़ा संकट इसलिए भी है, क्योंकि दो सप्ताह में ही गेहूं की कीमतों में दूसरी बार वृद्धि देखने को मिल रही है. गेहूं मार्केट के जानकारोंका कहना है कि गेहूं की कीमतों में 7 प्रतिशत तक उछाल दर्ज किया गया है.
इस वजह से महंगा हो रहा गेहूं
बाजार में लगातार गेहूं की कमी बनी हुई है. गेहूं कारोबारी केंद्र सरकार से बाजार में गेहूं स्टॉक उतारने की मांग कर रहे हैं. ताकि बाजार में खपत सुनिश्चित की जा सके. लेकिन अभी तक केंद्र सरकार की ओर से इस दिशा में केई कदम नहीं उठाया है. बफर स्टॉक से गेहूं बाजार में उतारा नहीं गया है. इस कारण समस्या और अधिक बढ़ रही है. मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि गेहूं के बाजार में आने के बाद ही राहत मिलने की उम्मीद है.
बढ़ सकते हैं खाने पीने की चीजों के दाम
गेहूं की कीमत 3000 रुपये क्विंटल को पार कर रही हैं. आटे की कीमतों में लगातार आग लगी हुई है. इसकी कीमत बहुत अधिक तेजी से बढ़ी हैं. बाजार में आटे की कीमत 40 रुपये प्रति किलो से अधिक हो गई हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि गेहूं की नई पैदावार मार्केट में आने में 3 महीने से अधिक का वक्त लग सकता है. जब तक केंद्र सरकार मार्केट में नहीं उतारेगी. तबतक गेहूं और आटे की कीमतों में नरमी मुश्किल ही देखने को मिलेगी. इसके अलावा गेहूं से बनने वाले उत्पाद भी महंगाई की चपेट में आ सकते हैं. पिछले कुछ दिनों में आटे की कीमतों में 25 प्रतिशत तक बढ़त देखने को मिली है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- अब लकड़ी के लिए नहीं होगी जंगलों की अंधाधुंध कटाई, बाजार में आ गई गोबर से बनी 'गौकाष्ठ' लकड़ी