Wheat Price In India: देश में बड़ी गेहूं और आटे की कीमतों ने केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ा रखी हैं. कई राज्यों में गेहूं की कीमत 40 से 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. वहीं केंद्र सरकार इसे 30 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास लाना चाहती है. गेहूं की कीमतें घटी तो इसका असर आटे की कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है. इससे आम लोगों का बिगड़ रहा घर का बजट भी संभल सकता है. इसी को लेकर विभिन्न राज्यों में अब गेहूं बिक्री शुरू कर दी गई हैं
पहले दिन 22 लाख मीट्रिक टन गेहूं बिक्री की पेशकश
गेहूं की कीमतों को नियंत्रण करने के लिए केंद्र सरकार ने भारतीय खाद्य निगम को जिम्मेदारी सौंपी है. ई-नीलामी के जरिए बड़े और छोटे गेहूं कारोबारियों को गेहूं बेचा जा रहा है. बुधवार को एपफसीआई के स्तर से खुले बाजार में पहली ई-नीलामी के माध्यम से गेहूं की बिक्री की गई. 25 लाख मीट्रिक टन स्टॉक में से 22 लाख मीट्रिक टन गेहूं की पेशकश की गई.
8.88 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई बिक्री
गेहूं खरीद में देश में छोटे और बड़े सभी कारोबारी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन ई-नीलामी में भाग लेने के लिए 1100 से ज्यादा कारोबारी पहुंचे. सभी के स्तर से छोटी बड़ी बोली लगाई गई. पहले दिन 22 राज्यों में 8.88 लाख मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री हुई. बताया गया है कि राजस्थान में गुरुवार को बोली लगाई जा रही है, जबकि मार्च के दूसरे सप्ताह तक बुधवार को पूरे देश में ई-नीलामी से गेहूं की बिक्री होती रहेगी.
आमजन को 29.50 रुपये प्रति किलो मिलेगा गेहूं
केंद्र सरकार गेहूं की कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं बाजार में उतारेगी. इसमें से 25 लाख टन सीधा चक्की कारोबार से जुड़े कारोबारियों को दिया जाएगा. केंद्र ने केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ और एनएएफईडी जैसे सहकारी समितियों और महासंघ को बिना ई-नीलामी के बिक्री के लिए 2,350 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. वहीं आमजन को इसे 29.50 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाएगा. एनसीसीएफ इस योजना के तहत 7 राज्यों में 50,000 मीट्रिक टन गेहूं के स्टॉक को उठा सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- क्या है डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म, जो किसानों की हर जरूरत को पूरा करने में मदद करेगा