(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देश की मंडियों मेें हर दिन पहुंच रहा 25,000 मीट्रिक टन गेहूं, बंपर खरीद से केंद्र सरकार खुश
गेहूं खरीद पर केंद्र सरकार नजर बनाए हुए है. हर दिन खरीद का आंकड़ा एजेंसियों की मदद से जुटाया जा रहा है. देश में हर दिन गेहूं खरीद का आंकड़ा 25 हजार मीट्रिक टन तक पहुंच गया है.
Wheat Procurement In India: देश में गेहूं की कटाई तेज हो गई है. अधिकांश राज्यों में किसान गेहूं काटने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, गेहूं कटते ही किसान उसे बेचने के लिए मंडी का रुख कर रहा है. मंडी में गेहूं पहुंचने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में हो रही गेहूं खरीद से केंद्र सरकार बेहद खुश है. हर राज्य से एजेंसियों के स्तर से गेहूं खरीद के आंकड़ें जुटाए जा रहे हैं.
मंडियों में हर दिन 25000 मीट्रिक टन आवक
देश की अलग अलग मंडियों में गेहूं की आवक तेज हो गई है. आने वाले दिनों में इसके और अधिक तेज होने होने की संभावना है. किसान मौसम के रूख को भी भांप रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, देश की अलग अलग मंडियों में हर दिन 25,000 मीट्रिक टन गेहूं की आवक होने का अनुमान है.
एजेंसियां इतना खरीद रहा गेहूं
इस सीजन में एजेंसियों के स्तर से खरीद जारी है. निजी खरीददारों ने कुल 62 मीट्रिक टन उपज का अधिग्रहण किया. पंजाब वेयरहाउस कॉरपोरेशन ने सबसे ज्यादा 847 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है. मार्कफेड ने 841 मीट्रिक टन, पनग्रेन ने 835 मीट्रिक टन और पुनसुप ने 648 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा रहा है.
दो सप्ताह तक होगी कटाई
कृषि अधिकारियों का कहना है कि किसान मौसम पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. मार्च में बारिश, ओलावृष्टि से किसान को नुकसान हुआ है. वह अब और अधिक नुकसान झेलने की स्थिति में नहीं है. दो सप्ताह तक और गेहूं की अधिक कटाई होगी. इसके बाद छिटपुट ही गेहूं कटाई के लिए बच जाएगा.
केंद्र सरकार ने खरीद के लिए नियमों में दी ढील
केंद्र सरकार ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए गेहूं खरीद के नियमों में ढील दी है. टूटे, सिकुड़े और हलकी नमी वाले गेहूं को कुछ शर्तों पर खरीदा जा सकेगा. गेहूं 18 फीसदी से अधिक टूटे और सिकुड़े हुए नहीं होेने चाहिए.
ये भी पढ़ें: Sugarcane Production: गन्ना बीजों के दाम में 50% तक कटौती, इस राज्य में किसानों की जेब नहीं होगी ढीली