Wheat Procurement: पंजाब में 12 पैसे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे मजदूर, हड़ताल खत्म होने से किसानों को राहत, गेहूं खरीद शुरू
पंजाब राज्य में गेहूं खरीद चल रही है. लेकिन वहां मजदूर मजदूरी मांग पर अड़े हुए हैं. आश्वासन के बाद बेशक मजदूर काम पर लौट आए हैं. यूनियन पदाधिकारियों की 25 प्रतिशत तक मजदूरी बढ़ाने की मांग है.
Wheat Procurement: देश में गेहूं कटाई तेज हो गई है. मौसम के रुख को देखते हुए किसान खेतों में डटा हुआ है. जिन किसानों की कटाई हो चुकी है. वो गेहूं बेचने के लिए मंडी जा रहे हैं. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में गेहंू खरीद शुरू हो चुकी है. मगर पंजाब में गेहूं खरीद टेंशन का विषय बन गई है. मजदूरी बढ़ाने को लेकर यहां मजदूर धरने पर थे. हालंकि गेहूं खरीद धीमी होती देख मंडी अधिकारी और मजदूरों के बीच चली वाता्र के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी है. मंगलवार यानि आज से गेहूं खरीद में पंजाब में तेजी भी देखी जा रही है.
हड़ताल के बाद कई मंडियों में ठप हुई खरीद
रविवार रात को पंजाब कई मंडियों में मजदूरों ने हड़ताल करने का एलान कर दिया था. सोमवार को पंजाब में मजदूर दिनभर हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण सोमवार को मंडियों में काम पूरी तरह ठप हो गया. किसान गेहूं बेचने के लिए भटकते रहे, मगर मजदूर न मिलने के कारण धान नहीं बेच सके. गेहूं खरीद की प्रक्रिया खासी धीमी हो गई. हड़ताल के बाद मंडी अधिकारी खासे परेशान हो गए. सोमवार देर शाम वार्ता के बाद मजदूर काम पर लौट आए हैं.
मजदूरी में बढ़ाए हैं 12 पैसे
मंडी में काम करने वाले मजदूर काफी समय से 25 प्रतिशत तक मजदूरी बढ़ाने की मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने भी मजदूरों को 25 प्रतिशत तक मजदूरी बढ़ाने का भरोसा दिया था, जिसमें 20 फीसदी धनराशि खरीद एजेंसी देती और 5 प्रतिशत राज्य सरकार को देनी थी. लेकिन मजदूरों की मदजूरों में 12 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. यह पर्सेंटेज महज 0.93 प्रतिशत है. इसी के खिलाफ किसान धरने पर रहे.
अब 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग
पंजाब मंडी मजदूर यूनियन मजदूरों की मांग को लेकर डटी हुई है. यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम को हड़ताल की घोषणा के बाद सभी मंडियों में काम ठप हो गया. सोमवार को मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र धूरी में ही प्रशासन और मजदूर यूनियन की मीटिंग हुई. बैठक में अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि 25 अप्रैलल को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ बैठक करा दी जाएगी. उसके बाद कर्मचारी काम पर लौट आए.
ये भी पढ़ें: Wheat Procurement: देश में 18 फीसदी घट गई गेहूं की खरीद... इन राज्यों में बहुत बुरा है हाल