Wheat Procurement In India: देश में गेहूं कटाई चल रही है. किसान गेहूं मंडी लेकर पहुंच रहे हैं. गेहूं की बंपर आवक देख देश के अलग अलग राज्यों की मंडियों में गेहूं खरीद बहुत तेज कर दी गई है. वहीं, देश के कुछ राज्यों में तो गेहूं खरीद की स्थिति बहुत अच्छी बनी है, जबकि कुछ में गेहूं खरीद सुस्त है. राज्य सरकार गेहूं खरीद पर बहुत अधिक जोर दे रही हैं. ऐसे में जानने की कोशिश करते हैं कि देश मेें गेहूं खरीद की स्थिति क्या है? किन राज्यों में गेहूं खरीद की स्थिति अच्छी है, जबकि कौन से राज्य पिछड़े हुए हैं. 


इन राज्यों में पिछड़ी गेहूं खरीद


गेहूं खरीद को लेकर एफसीआई के आंकड़ें सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में गेहूं खरीद का लक्ष्य 35 लाख मीट्रिक टन का है, जबकि 28 अप्रैल तक केवल 1,13,028 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है. जिस हिसाब से प्रदेश में गेहूं खरीद चल रही है. उससे आंकड़ा लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल है. यूपी में 15 जून तक गेहूं खरीदा जाएगा. वहीं, बिहार में 10 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य है, जबकि 255 मीट्रिक टन ही खरीद हो पाई है.


यहां 30 जून तक खरीद लक्ष्य तय किया गया है. मगर टारगेट पूरा होता नहीं दिख रहा है. राजस्थान में गेहूं खरीद 5 लाख मीट्रिक टन खरीद लक्ष्य के सापेक्ष 63,816 मीट्रिक टन खरीद हो सकी है. राजस्थान में 30 जून तक खरीद होनी है. राज्य में सरसों और चना खरीद की स्पीड भी सुस्त है. उत्तराखंड में 30 जून तक गेहूं खरीद की जानी है. 28 अप्रैल तक 126 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हो सकी है, जबकि लक्ष्य 2 लाख मीट्रिक टन तय किया गया है. 


यहां बढ़ गई गेहूं खरीद


ऐसा नहीं है कि सभी राज्य में गेहूं खरीद कम ही हो रही है. कई राज्य गेहूं खरीद कर अव्वल बने हैं. पंजाब में 132 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 95,20,893 मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है. राज्य में 31 मई तक गेहूं खरीद होगी. मध्य प्रदेश में अभी तक करीब 52 लाख मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है, जबकि लक्ष्य 80 लाख मीट्रिक तय किया गया है. राज्य में 15 जून तक एमएसपी पर गेहूं खरीद होगी. हरियाणा में 75 लाख मीट्रिक टन खरीद होनी है, जबकि एजेंसियों के स्तर 28 अप्रैल तक 55,57,855 मीट्रिक टन खरीद की जा चुकी है. यहां 15 अप्रैल तक खरीद होनी है.


2 करोड़ मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं खरीद


केंद्र सरकार ने इस साल गेहूं खरीद की एमएसपी 2125 रुपये प्रति क्विंटल तय की है. भारतीय खाद्य निगम के आंकड़ों के अनुसार, रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 में 28 अप्रैल तक देश में 2,04,56,309 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है. पिछले सीजन 2022-23 में एक मई तक 161.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो पाई थी. इस बार आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ा है. इस साल केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों में गेहूं खरीद का लक्ष्य 341.50 लाख मीट्रिक टन तय किया गया है. 


ये भी पढ़ें: Agriculture Growth: इस ऐप से जुड़ेंगे 25 हजार किसान, कृषि क्षेत्र में आएगी डिजिटल क्रांति