आज पूरे देशभर में करोड़ों किसान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं. बता दें कि इस योजना के तहत 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता को हर साल किसानों के खाते में तीन किस्तों के माध्यम से जारी किया जाता है. हर किस्त के अंतर्गत सरकार किसानों के खाते में 2 हजार रुपये भेजती है. लेकिन अब किसानों का पीएम किसान निधि की अगली किस्त का इंतजार है. आज हम आपको बताएंगे कि किसानों के खाते में अगली किस्त कब आएगी.
पीएम किसान निधि
बता दें कि भारत सरकार ने पीएम किसान निधि के तहत अभी हाल ही में 28 फरवरी को किसानों के खाते में 16वीं किस्त के पैसे भेजे थे. हालांकि इस किस्त को जारी हुए 1 महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है. ऐसे में देशभर के करोड़ों किसानों को अब 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. जानिए सरकार कब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी कर सकती है.
कब आएगी अगली किस्त
देश में अभी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने बाकी हैं. इसलिए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को लोकसभा चुनाव के बाद जून या जुलाई महीने में जारी कर सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के पैसों को जारी करने को लेकर किसी प्रकार का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
ई-केवाईसी
बता दें कि जिन किसानों ने योजना में अभी तक भूलेखों का सत्यापन और ई-केवाईसी नहीं कराया है. उन्हें अगली आने वाली 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा है. इसलिए लाभ पाने के लिए आपको जल्द से जल्द योजना में अपना -केवाईसी और जरूरी दस्तावेज जमा करना जरूरी है. इसके अलावा जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी दर्ज की थी. उन्हें भी अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. इसलिए किसानों को 17वीं किस्त के पैसे पाने के लिए जल्द से जल्द ये अपनी जानकारी ठीक करना और सभी जरूरी कार्य करा लेना चाहिए. जिससे उनके खाते में 17 वीं किस्त का पैसा पहुंच सके.
ये भी पढ़ें: Soil Health Card: कैसे बनता है किसान मृदा स्वास्थ्य कार्ड, अगर बनवा लिया तो क्या होंगे फायदे