(Source: Poll of Polls)
सबसे ज्यादा पराली किस फसल से निकलती है?
इन दिनों प्रदूषण की समस्या कई गुना बढ़ जाती है. जिसका एक कारण पराली को भी माना जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि सबसे अधिक पराली किस फसल से निकलती है.
Crop Produces the Most Stubble: पिछले कई सालों से लगातार इस समय के दौरान दिल्ली समेत कई राज्यों में एयर पॉल्यूशन की समस्या बढ़ जाती है. जिसका कारण फैक्ट्रियों और गाड़ियों से निकलने वाला धुआं तो है ही. लेकिन किसान अपने खेतों में जो फसल अवशेष बचते हैं और वह उन्हें जलाते हैं तो उससे निकलने वाले धुएं को भी प्रदूषण का कारण बताया जाता है. जिसे लेकर सरकार की ओर से कई गंभीर कदम उठाए जा रहे हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि सबसे ज्यादा पराली की फसल से निकली है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे ज्यादा पराली धान की फसल से निकलती है. हमारे देश में धान की खेती सबसे ज्यादा की जाती है. धान की फसल के बाद पराली बच जाती है. इस फसल के बाद किसान जल्दी से खेत को खाली करना चाहते हैं ताकि वे दूसरी फसल की बुवाई कर सकें. इसलिए वे पराली को जला देते हैं. धान की खेती मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में होती है. इन राज्यों में पराली जलाने से वायु प्रदूषण की समस्या पैदा होती है.
इन फसलों से भी निकलती है पराली
वहीं, धान की फसल के अलावा अन्य फसलों से भी पराली निकलती है. जिनमें गेहूं, मक्का, सोयाबीन और तिलहन की फसलें शामिल हैं. लेकिन इन फसलों से निकलने वाली पराली की मात्रा धान की फसल से निकलने वाली पराली की तुलना में कम होती है.
सबसे ज्यादा प्रभावित है दिल्ली
बीते कई दिनों से राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 से 500 के बीच बना हुआ है. प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर का इलाका सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. यहां प्रदूषण का स्तर इस हद तक बढ़ चूका है कि स्कूलों को बंद करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें- पराली को जलाएं नहीं तो फिर क्या करें... समझिए आखिर उसका कैसे कैसे इस्तेमाल हो सकता है?