Garlic Price: किसी भी चीज के दाम बढ़ें महंगाई की मार हमेशा आम आदमी को ही झेलनी पड़ती है. दिनों दिन सभी चीजों में महंगाई आसमान छूती जा रही है. तो वहीं अगर खाने की चीजों की बात की जाए तो इसमें भी रोजाना किसी न किसी चीज के दाम उछाल ले लेते हैं. सब्जियां के दाम भी पिछले अरसे में काफी बढ़े हैं. वहीं अगर लहसुन की बात की जाए तो कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. एक समय तो लहसुन 500 की कीमत को छू चुके थे. चलिए जानते हैं अभी क्या है लहसुन को लेकर मंडियों में स्थिति और क्या है आगे उम्मीद. 


फिलहाल कम हुए हैं दाम


पिछले महीने की बात की जाए तो लहसुन की कीमतों में काफी बहुत उछाल आया था. उड़ीसा की मंडी में लहसुन की कीमतें 400 रुपये प्रति किलो ग्राम को छू गईं थी. काफी किसानों की लहसुन की फसल खराब हो गई थी. जिसके चलते लहसुन की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली थी. लेकिन फिलहाल खबरें यह है कि लहसुन के दाम तेजी से नीचे आए हैं. जहां 300 रुपये प्रति किलो की सामान्य कीमतें थी. वहीं अब यह 40-100 रुपये प्रति किलो पहुंच चुकी हैं. जिससे किसान थोड़े मायूस हैं. तो वहीं आम जनता को इस बात से राहत है. 


आगे क्या हो सकता है? 


लहसुन की कीमतों की बात की जाए तो फिलहाल उसमें और कमी आ सकती है. नई खेप के आने के बाद मंडियों में लहसुन के दाम गिरे हैं. तो वहीं अब अनुमान है कि जैसे ही और नई फसल मंडी में आती है लहसुन के दाम और गिर सकते हैं. लहसुन ही नहीं मंडियों में नई फसल के आने के बाद सरसों, मक्का, मैथी, मसूर, सोयाबीन इनकी कीमतों में भी कमी आई है. 


यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर मार्च तक कैसे हो रही बर्फबारी, जानें आने वाले आठ-दस साल में मौसम पर इसका क्या पड़ेगा असर?